प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

छत्तीसगढ स्टेट पी.सी.एस.

  • 02 Nov 2021
  • 1 min read
  • Switch Date:  
छत्तीसगढ़ Switch to English

राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना

चर्चा में क्यों?

1 नवंबर, 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्योत्सव के अवसर पर ‘राजीव गांधी किसान न्याय योजना’ और ‘गोधन न्याय योजना’ के अंतर्गत राज्य के 21 लाख ग्रामीण किसानों को 1510 करोड़ 81 लाख रुपए की राशि का ऑनलाइन भुगतान किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस राशि में राजीव गांधी किसान न्याय योजना की तीसरी किस्त की राशि 1500 करोड़ रुपए तथा गोधन न्याय योजना के तहत गोबर विक्रेताओं, गोठान समितियों एवं महिला स्व-सहायता समूहों को दी जाने वाली लाभांश की राशि 10 करोड़ 81 लाख रुपए शामिल है।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते तीन सालों में राज्य के किसानों ने धान का भरपूर उत्पादन किया है और सरकार ने भी भरपूर धान की खरीदी की है। तीन सालों में हर साल धान खरीदी का रिकॉर्ड टूटा है। इस साल एक करोड़ 5 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की उम्मीद है। 
  • उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर से राज्य में धान की समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू हो जाएगी। राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानों की सुविधा के लिये पंजीयन की तिथि को बढ़ाकर 10 नवंबर, 2021 तक कर दिया है। 
  • कृषि उत्पादन आयुक्त डॉ. कमलप्रीत सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के प्रोत्साहन से राज्य में उतेरा और रबी फसलों की खेती की ओर किसानों का रूझान बढ़ा है। इस साल रबी सीजन में 2 लाख 80 हज़ार हेक्टेयर में रबी फसलों की बुआई का लक्ष्य है।

छत्तीसगढ़ Switch to English

‘जोरन’

चर्चा में क्यों?

1 नवंबर, 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर ‘मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना’ के ऑनलाइन डैशबोर्ड और महिला स्वसहायता समूहों द्वारा तैयार किये गए छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजनों के स्मॉर्ट फूड वर्जन ‘जोरन’ का गिफ्ट पैक लॉन्च किया।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना को नागरिकों के लिये और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य से स्लम स्वास्थ्य योजना का डैशबोर्ड लांच किया गया है। 
  • मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के ऑनलाइन डैशबोर्ड से नागरिक घर बैठे ही मुफ्त में इलाज कराने हेतु अग्रिम अपॉइनमेंट ले सकेंगे। साथ ही देख पाएंगे की मोबाइल मेडिकल यूनिट की गाड़ी उनके एरिया में कब आने वाली है। 
  • इस डैशबोर्ड पर मरीजों की दवा पर्ची और जाँच रिपोर्ट भी ऑनलाइन उपलब्ध होगी। इस योजना का लाभ लेने के लिये नागरिकों को ऑनलाइन डैशबोर्ड पर पंजीयन कराना होगा। 
  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की विशेष पहल पर एक वर्ष पहले 1 नवंबर, 2020 को राज्य के स्लम क्षेत्रों के नागरिकों को नि:शुल्क और बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने के उद्देश्य से ‘मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना’ की शुरुआत की गई थी। 
  • इस योजना के तहत 14 नगर निगम क्षेत्रों में 60 मोबाइल मेडिकल यूनिटों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को उनके मोहल्ले में ही इलाज की सुविधा प्रदान की जा रही है। मात्र एक वर्ष में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के जरिये 11 लाख से अधिक नागरिकों का मुफ्त में उपचार कर उन्हें स्वास्थ लाभ दिया जा चुका है।   
  • शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत रायपुर शहर की स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने ‘जोरन’ ब्रांड नेम से मिलेट स्मार्ट फूड तैयार किया है। ‘जोरन’ में बाजरा की बर्फी, दरभा कॉफी और रागी के कुकीज, बाजरा और बस्तर के काजू के कुकीज, मिलेट से बने पीड़िया, पपची, ठेठरी जैसे 14 स्मार्ट फूड उत्पाद शामिल किये गए हैं। 
  • छत्तीसगढ़ में बेटी को विवाह के समय उपहार स्वरूप झांपी में रखकर व्यंजन देने की परंपरा है, जिसके नाम पर इस गिफ्ट पैक का नामकरण ‘जोरन’ किया गया है। 
  • त्योहारों के मौके पर लोग एक-दूसरे को उपहार देने इस गिफ्ट पैक का उपयोग कर सकेंगे। वैज्ञानिकों द्वारा मिलेट से बने उत्पादों को पौष्टिक एवं स्मार्ट फूड की संज्ञा दी गई है।

छत्तीसगढ़ Switch to English

राज्य अलंकरण पुरस्कार, 2021

चर्चा में क्यों?

1 नवंबर, 2021 को छत्तीसगढ़ की राज्यपाल सुश्री अनसुईया उइके ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान पर आयोजित राज्य अलंकरण एवं राज्योत्सव के समापन समारोह पर छत्तीसगढ़ की विभिन्न विभूतियों को उनकी उपलब्धियों एवं राज्य के विकास में योगदान देने के लिये राज्य अलंकरण सम्मानों से सम्मानित किया।

प्रमुख बिंदु

  • इस बार 31 विभिन्न विधाओं में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभूतियों को सम्मानित किया गया।
  • राज्य अलंकरण पुरस्कारों से सम्मानित विभूतियों के नाम इस प्रकार हैं-
  • आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त
    • शहीद वीरनारायण सिंह पुरस्कार - जानकी प्रसाद पुलस्त (ज़िला- बिलासपुर)
    • गुरु घासीदास सम्मान - पुरानिक लाल चेलक (ज़िला- दुर्ग) 
    • हाजी हसन अली सम्मान - जनाब रौनक जमाल (ज़िला- दुर्ग)
    • भँवर सिंह पोर्ते सम्मान - जंगो रायतार समाज कल्याण समिति छत्तीसगढ़
  • गृह (पुलिस) विभाग द्वारा प्रदत्त
    • पंडित लखन लाल मिश्र सम्मान - कुंदनलाल गौर (ज़िला- दुर्ग) 
  • सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा प्रदत्त
    • यति यतनलाल सम्मान - रामकृष्ण मिशन आश्रम नारायणपुर
    • पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान - सुश्री विद्या राजपूत (ज़िला- रायपुर)
    • महाराजा अग्रसेन - सुश्री के.एम. नायडू (ज़िला- बस्तर)
  • खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त
    • गुंडाधूर सम्मान - कुमारी रोहणी साहू (ज़िला- बिलासपुर) 
  • महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा प्रदत्त
    • मिनीमाता सम्मान - डॉ. सुश्री कल्पना देशमुख (ज़िला- दुर्ग) 
  • सहकारिता विभाग द्वारा प्रदत्त
    • ठाकुर प्यारेलाल सम्मान - छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, रायपुर 
  • कृषि विभाग द्वारा प्रदत्त
    • डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान - मुकेश चौधरी (ज़िला- रायगढ़) 
  • समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रदत्त
    • दानवीर भामाशाह सम्मान - भवानी साव रामलाल साव धर्मादा ट्रस्ट गांधीवार्ड (ज़िला- मुंगेली) 
  • मत्स्य विभाग द्वारा प्रदत्त
    • श्रीमती बिलासाबाई केंवटीन मत्स्य विकास पुरस्कार - अनिल कुमार साहू (ज़िला- दुर्ग) 
  • उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदत्त
    • संस्कृत भाषा सम्मान - डॉ. तोयनिधि वैष्णव (ज़िला- रायपुर) 
  • श्रम विभाग द्वारा प्रदत्त
    • महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव सम्मान - प्रसेनजीत साहा, वी. जनार्दनराव, रामलाल और दीपक कुमार पंडित (एनटीपीसी थर्मल पॉवर स्टेशन जमनीपाली कोरबा)
  • ग्रामोद्योग विभाग द्वारा प्रदत्त
    • बिसाहूदास महंत पुरस्कार वर्ष 2018-19 - सुनील कुमार और राजाराम देवांगन (ज़िला- जांजगीर-चांपा) 
    • बिसाहूदास महंत पुरस्कार वर्ष 2019-20 - तुकाराम देवांगन और श्रीराम देवांगन (ज़िला- जांजगीर-चांपा) 
    • राजराजेश्वरी करूणामाता हथकरघा प्रोत्साहन पुरस्कार - राजेश कुमार देवांगन एवं टीकाराम देवांगन (ज़िला- बलौदाबाज़ार भाटापारा)
  • स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदत्त
    • धनवंतरि सम्मान - डॉ. के.बी. श्रीनिवास राव (ज़िला- रायपुर) 
  • जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रदत्त
    • चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार - अंबु शर्मा (प्रिंट मीडिया हिन्दी) (ज़िला- दंतेवाड़ा) एवं अंशुमान शर्मा (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया हिन्दी)
    • मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार - टिकेश्वर पटेल (प्रिंट मीडिया अंग्रेज़ी) (ज़िला- रायपुर) 
    • पं. माधवराव सप्रे राष्ट्रीय रचनात्मकता सम्मान - मृणाल पांडे (टीकमगढ, मध्य प्रदेश) 
  • विधि एवं विधायी विभाग द्वारा प्रदत्त
    • बैरिस्टर ठाकुर छेदीलाल सम्मान - ठाकुर भूपेंद्र प्रताप सिंह (ज़िला- बलौदाबाज़ार) एवं कुमारी शमीम रहमान (ज़िला- रायपुर) 
  • संस्कृति विभाग द्वारा प्रदत्त
    • पं. सुंदरलाल शर्मा सम्मान - नंदकिशोर तिवारी (ज़िला- बिलासपुर)
    • चक्रधर सम्मान - प्रभंजय चतुर्वेदी (ज़िला- दुर्ग) एवं सुनील तिवारी (ज़िला- रायपुर) 
    • दाऊ मंदराजी सम्मान - काशीराम साहू (ज़िला- बिलासपुर) एवं रेखा देवार (ज़िला- मुंगेली) 
    • देवदास बंजारे स्मृति पुरस्कार - हृदय प्रकाश अनंत (ज़िला- जांजगीर-चांपा) और अमोलदास टंडन (ज़िला- दुर्ग) (वर्ष 2021 के लिये)
    • देवदास स्मृति पंथी नृत्य पुरस्कार - गौकरण दास बघेल (ज़िला- दुर्ग)
    • किशोर साहू सम्मान - मनमोहन सिंह ठाकुर (ज़िला- रायपुर)
    • किशोर साहू राष्ट्रीय अलंकरण - अपूर्व बड़गैय्या (मुंबई)

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow