नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तर प्रदेश स्टेट पी.सी.एस.

  • 02 Sep 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तर प्रदेश Switch to English

प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मुख्यमंत्री आवास योजना

चर्चा में क्यों?

1 सितंबर, 2021 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) और मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 5.51 लाख लाभार्थियों को उनके आवासों की चाबियाँ सौंपी।

प्रमुख बिंदु

  • मुख्यमंत्री ने अयोध्या, सोनभद्र और रायबरेली के पाँच लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाबियाँ सौंपी, जबकि अन्य लाभार्थियों को वर्चुअल माध्यम से चाबियाँ सौंपी गई।
  • प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी/ग्रामीण) तथा मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत पिछले चार वर्षों में उत्तर प्रदेश में लगभग 42 लाख आवास स्वीकृत किये गए।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद लखीमपुर खीरी के विकासखंड गोला के तहत ग्राम लंदनपुर ग्रंट में विकसित किये गए बाबा गोकर्णनाथ ग्रामीण आवासीय परिसर की कार्य योजना के प्रस्तुतीकरण का अवलोकन भी किया।
  • मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाओं के स्वयं सहायता समूह गठित कर 52 लाख महिलाओं को स्वरोज़गार से जोड़ा गया है।
  • उल्लेखनीय है कि राज्य की लगभग 70 प्रतिशत आवासों का मालिकाना हक महिलाओं को दिया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि गरीबों को आवास उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण)’ का शुभारम्भ 20 नवम्बर, 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तर प्रदेश के जनपद आगरा से किया गया था।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2