प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 02 Apr 2022
  • 0 min read
  • Switch Date:  
बिहार Switch to English

साँप काटने से मौत पर परिजनों को मिलेंगे 4 लाख रुपए

चर्चा में क्यों?

31 मार्च, 2022 को बिहार की उपमुख्यमंत्री-सह-आपदा प्रबंधन मंत्री रेणु देवी ने विधानसभा में घोषणा की कि यदि राज्य में किसी भी व्यक्ति की कभी भी साँप के डसने से मृत्यु होती है, तो राज्य सरकार मृतक के निकटतम परिजन को 4 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देगी।

प्रमुख बिंदु

  • विदित हो कि बिहार में अब तक केवल बाढ़ अवधि में ही सर्पदंश पर अनुग्रह अनुदान का प्रावधान था। 
  • बाढ़ के दौरान सर्पदंश से किसी व्यक्ति की मृत्यु होने पर आपदा प्रबंधन विभाग इसे प्राकृतिक आपदाजनित कारण मानते हुए मृतक के परिजन को राज्य आपदा रिस्पांस कोष से निर्धारित सहाय्य मान दर के अनुरूप अनुग्रह अनुदान का भुगतान किया जाता है। 
  • उप-मुख्यमंत्री ने कहा कि 7 मार्च, 2022 को आपदा प्रबंधन विभाग की कार्यकारिणी समिति की बैठक में बाढ़ के दौरान सर्पदंश से मृत्यु होने के अतिरिक्त सर्पदंश से हुई मृत्यु को राज्य की स्थानीय प्रकृति की आपदा में शामिल करते हुए मृत व्यक्ति के निकटतम परिजन को अनुग्रह अनुदान का भुगतान करने का निर्णय लिया गया था। यह निर्णय 24 मार्च, 2022 (अधिसूचना की तिथि) से प्रभावी हो गया है।

मध्य प्रदेश Switch to English

प्रदेश में होगी स्टेम सेल थेरैपी आधारित बोनमेरो ट्रांसप्लांट एवं पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट की स्थापना

चर्चा में क्यों?

1 अप्रैल, 2022 को मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बताया कि प्रदेश में स्टेम सेल थेरैपी आधारित बोनमेरो ट्रांसप्लांट एवं पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट की स्थापना की जाएगी।

प्रमुख बिंदु

  • बोनमेरो ट्रांसप्लांट एवं पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट की स्थापना मध्य प्रदेश के चार मेडिकल कॉलेज भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा में की जाएगी। 
  • प्रदेश में बच्चों की जेनेटिक बीमारियाँ, जैसे- सिकल सेल एनीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया, थैलीसीमिया तथा कैंसर जैसे- ल्यूकीमिया, मल्टीपल माईलोमा, नॉन हॉजकिंस लिंफोमा के उपचार के लिये बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट की स्थापना की जाएगी। 
  • प्रथम चरण में गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में 6 बिस्तरीय बोनमेरो ट्रांसप्लांट यूनिट एवं 24 बिस्तरीय पीडियाट्रिक कैंसर यूनिट की स्थापना की जाएगी।
  • इस यूनिट के माध्यम से विश्वस्तरीय चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसमें स्वयं के (ऑटोलॉगस) स्टेम सेल ग्राफ्टिंग एवं अन्य व्यक्ति के (एलोजेनिक) बोनमेरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
  • बच्चों में सिकल सेल एनीमिया, एप्लास्टिक एनीमिया एवं थैलीसीमिया जैसी जेनेटिक बीमारियों के कारण बच्चों के संक्रमित बोनमेरो को निकालकर दूसरे व्यक्ति का स्वस्थ बोनमेरो ट्रांसप्लांट किया जाएगा।
  • पीड़ित बच्चों के बोनमेरो को ट्रांसप्लांट करने के लिये प्राथमिक डोनर बच्चों के भाई-बहन होते हैं, जिनका बोनमेरो मैच करने की संभावना 25 प्रतिशत से अधिक होती है।
  • कैंसर जैसे ल्यूकीमिया, मल्टीपल माईलोमा, नॉन हॉजकिंस लिंफोमा से पीड़ित मरीज़ों में उनके ही स्टेम सेल को निकालकर ऑटोलॉगस स्टेम सेल ट्रांसप्लांट किया जाएगा। पीड़ित मरीज़ के ही स्टेम सेल को निकालकर उसको क्रायो प्रिज़र्व किया जाएगा। फिर ऑटोलॉगस ट्रांसप्लांट की जाएगी।

हरियाणा Switch to English

ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की ज़िला सलाहकार समितियाँ गठित

चर्चा में क्यों?

हाल ही में राज्य सरकार ने हरियाणा के व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिये गठित हरियाणा ट्रेडर्स वेलफेयर बोर्ड की मदद के लिये सभी ज़िलों में व्यापारियों की सलाहकार समितियों का गठन किया है।

प्रमुख बिंदु

  • राज्य सरकार के एमएसएमई निदेशालय की ओर से उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के मुख्य सचिव विजयेंद्र कुमार ने सभी ज़िलों की समितियों के गठन की अधिसूचना जारी की है।
  • प्रत्येक ज़िला समिति में एक अध्यक्ष और ग्यारह सदस्य होंगे। प्रत्येक ज़िला समिति के अध्यक्ष इस प्रकार हैं-
    • अंबाला ज़िला सलाहकार समिति - सतीश छाबड़ा
    • भिवानी ज़िला सलाहकार समिति - रवींद्र बापोड़ा 
    • चरखी दादरी ज़िला सलाहकार समिति - नवीन मुंजाल 
    • फरीदाबाद ज़िला सलाहकार समिति - प्रवीन चौधरी 
    • फतेहाबाद ज़िला सलाहकार समिति - जयवीर खिचाड़
    • गुरुग्राम ज़िला सलाहकार समिति - गिरिराज ढींगरा 
    • हिसार ज़िला सलाहकार समिति - वेद प्रकाश जैन 
    • झज्जर ज़िला सलाहकार समिति - अशोक गुप्ता
    • जींद ज़िला सलाहकार समिति - मनीष गोयल
    • कैथल ज़िला सलाहकार समिति - सतपाल चुघ
    • करनाल ज़िला सलाहकार समिति - के.एल. तनेजा
    • कुरुक्षेत्र ज़िला सलाहकार समिति - अशोक बंसल
    • महेंद्रगढ़ ज़िला सलाहकार समिति - पवन जैन
    • मेवात ज़िला सलाहकार समिति - संजय गर्ग
    • पलवल ज़िला सलाहकार समिति - विजय कुमार सिंगला
    • पंचकूला ज़िला सलाहकार समिति - बी.बी. सिंगल
    • पानीपत ज़िला सलाहकार समिति - उमादत्त पालीवाल
    • रेवाड़ी ज़िला सलाहकार समिति - बसंत लोहिया
    • रोहतक ज़िला सलाहकार समिति - राजेश कुमार (टीनू लुंबा)
    • सिरसा ज़िला सलाहकार समिति - गंगाराम गुप्ता
    • सोनीपत ज़िला सलाहकार समिति - जयराम शर्मा
    • यमुनानगर ज़िला सलाहकार समिति - मनोज गुप्ता

झारखंड Switch to English

सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना

चर्चा में क्यों?

हाल ही में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में देवघर एवं जामताड़ा ज़िले के चार प्रखंडों में सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के निमित्त सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना हेतु 484.35 करोड़ रुपए के प्राक्कलन की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।

प्रमुख बिंदु

  • मंत्रिपरिषद की बैठक में देवघर एवं जामताड़ा ज़िले के सारठ, करों, विद्यासागर एवं जामताड़ा प्रखंड के आंशिक भूभाग में भूमिगत पाइपलाइन के माध्यम से सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराने के लिये प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है।
  • गौरतलब है कि सिकटिया मेगा लिफ्ट सिंचाई योजना के अंतर्गत सिकटिया ग्राम के समीप अवस्थित अजय बराज Upstream से पंप मोटर से पाइपलाइन के माध्यम से सिंचित क्षेत्र में चक्रवार सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
  • तीन वर्षों में इस योजना को पूर्ण किया जाएगा, जिसके फलस्वरूप संदर्भित प्रखंडों के 24 पंचायतों के 13,164 हेक्टेयर क्षेत्र में खरीफ सिंचाई की सुविधा मिलेगी।
  • इसके साथ ही किसी कालखंड में अधिक वर्षापात के फलस्वरूप खेतों में जल की आवश्यकता सीमित होने की स्थिति में जल को पथांतरित (डाइवर्ट) कर निकटवर्ती जलाशयों को भरा जा सकेगा, जिससे मवेशियों एवं अन्य कार्यों के लिये ग्रामीणों को तालाबों के माध्यम से जल की आपूर्ति की जा सके।

छत्तीसगढ़ Switch to English

पाटन में देश के पहले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शुभारंभ

चर्चा में क्यों?

1 अप्रैल, 2022 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुर्ग ज़िले के पाटन में देश के पहले ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट का शुभारंभ किया। इस मौके पर उन्होंने ‘हमर लैब’ का भी उद्घाटन किया। यहाँ पर 54 प्रकार के टेस्ट हो सकेंगे।

प्रमुख बिंदु

  • ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट देश का पहला यूनिट है। इसी तरह के 3,000 अन्य यूनिट निकट भविष्य में देश में आरंभ होंगे। 
  • इन यूनिट के माध्यम से बीमारियों के सर्विलिएंस में काफी आसानी होगी।
  • इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि पब्लिक हेल्थ यूनिट में पाटन के लोगों को टेस्ट कराने में काफी सुविधा होगी। इससे यहाँ इन्फ्रास्ट्रक्चर को इंप्रूव करने में काफी मदद मिलेगी।

छत्तीसगढ़ Switch to English

विज्ञान की समझ आसान बनाने के लिये की गई विज्ञान पार्क की स्थापना

चर्चा में क्यों?

1 अप्रैल, 2022 को छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की महिला वैज्ञानिक जे.के. राय ने बताया कि विज्ञान को रुचिकर और आसान बनाने के लिये छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के द्वारा विद्यालयीन छात्रों के लिये विद्यालय परिसर में विज्ञान पार्क की स्थापना की गई है।

प्रमुख बिंदु

  • छत्तीसगढ़ विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद के विज्ञान लोकव्यापीकरण योजना के अंतर्गत राज्य में विज्ञान के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं विद्यालयीन छात्र-छात्राओं में खेल-खेल में विज्ञान प्रादर्शों के माध्यम से विज्ञान के सिद्धांतों को सीखने तथा समझने के लिये विज्ञान पार्कों की स्थापना की गई है।  
  • राज्य के सभी ज़िलों में परिषद के द्वारा विज्ञान पार्क की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है।
  • इन पार्कों के माध्यम से विद्यार्थी खेल-खेल में विज्ञान के विभिन्न आयामों को समझ पाएंगे। इसके माध्यम से विद्यार्थियों में दैनिक जीवन में उपयोगी वैज्ञानिक तथ्यों की समझ व दृष्टिकोण, विश्लेषणात्मक सोच तथा रचनात्मक प्रतिभा विकसित होगी।
  • विज्ञान पार्क की स्थापना बी.एम. बिरला साइंस सेंटर, बिरला आर्कियोलॉजिकल एवं कल्चरल रिसर्च इंस्टीट्यूट प्रभाग, हैदराबाद के माध्यम से उनके मापदंड के अनुरूप की गई है।
  • इन साइंस पार्कों में विद्यालयीन विज्ञान पाठ्यक्रम के विभिन्न सिद्धांतों पर आधारित चलित प्रादर्श स्थापित किये गए हैं। इन प्रादर्शों के माध्यम से विद्यार्थी पाठ्यक्रम में सम्मिलित विज्ञान के सिद्धांतों को आसानी से समझ पा रहे हैं।
  • इन प्रादर्शों में गुरुत्व केंद्र सिद्धांत को प्रदर्शित करने हेतु एंटी ग्रेविटी कोण, जड़त्वाघूर्ण के सिद्धांत हेतु रैस द रोलर, पेंडुलम के सिद्धांत पर पेंडुलम पैटर्न्स, न्यूटन के सिद्धांत पर न्यूटन क्रेडल, ध्वनि तरंग के सिद्धांत हेतु जाइलोफोन, कोणीय संवेग को प्रदर्शित करने हेतु ब्लैक होल, 2डी एवं 3डी सिद्धांत हेतु स्प्लीट पर्सनलिटी एवं कोविड-19 हेतु कोरोना वायरस प्रदर्शन बोर्ड आदि शामिल हैं।
  • उल्लेखनीय है कि राज्य में कुल 12 साइंस पार्क स्थापित किये गए हैं, जिसमें रायपुर में 2, दुर्ग, नारायणपुर, धमतरी, जाँजगीर-चांपा, बलौदाबाज़ार, रायगढ़, महासमुंद, कोंडागाँव एवं बिलासपुर में एक-एक साइंस पार्क स्थापित हैं।
  • हाल ही में दुर्ग ज़िले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पाउवारा में साइंस पार्क की स्थापना की गई है तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्रा में आउटडोर-इनडोर विज्ञान पार्क की स्थापना का कार्य प्रगति पर है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow