दिल्ली एनसीआर में दो ज़िलों को शामिल करने संबंधी ड्राफ्ट तैयार | उत्तर प्रदेश | 01 Sep 2021
चर्चा में क्यों?
- 31 अगस्त, 2021 को योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के शामली और मुज़फ्फर नगर ज़िलों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल करने से संबंधित ड्राफ्ट तैयार किया गया है।
प्रमुख बिंदु
- इस ड्राफ्ट की घोषणा नई दिल्ली के निर्माण भवन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की 40वीं बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार, हरदीप सिंह पुरी की अध्यक्षता में हुई।
- इस घोषणा के साथ ही यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) को भी मेट्रो सेंटर घोषित किया गया है।
- राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली तथा राजस्थान के बीच बेहतर ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के लिये कंबाइंड रेसिप्रोकल कॉमन ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट भी साइन किया गया। इससे इन राज्यों के एनसीआर क्षेत्र में बिना किसी रूकावट के आवागमन संभव हो सकेगा।