लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

स्टेट पी.सी.एस.

  • 01 Sep 2021
  • 0 min read
  • Switch Date:  
हरियाणा Switch to English

एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन

चर्चा में क्यों?

17 से 31 अगस्त, 2021 को दुबई (यूएई) में आयोजित एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक जीता।

प्रमुख बिंदु

  • इस बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पंचकुला की प्रांजल ने अंडर 17 कैटेगिरी के 70 से 75 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है।
  • कैथल की कीर्ति ढुल ने 81 प्लस किलोग्राम भार में गोल्ड, संजना ने 81 किलोग्राम भार में रजत तथा लासू यादव ने कांस्य पदक जीता है।
  • ओलंपिक 2028 के लिये खेल मंत्रालय ने ‘वन स्टेट, वन गेम’ योजना के तहत चुने गए 5 राज्यों में हरियाणा को भी शामिल किया है।
  • उल्लेखनीय है कि एशियन यूथ एवं जूनियर बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय मुक्केबाज़ी संघ द्वारा किया जाता है।

उत्तर प्रदेश Switch to English

दिल्ली एनसीआर में दो ज़िलों को शामिल करने संबंधी ड्राफ्ट तैयार

चर्चा में क्यों?

  • 31 अगस्त, 2021 को योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के शामली और मुज़फ्फर नगर ज़िलों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में शामिल करने से संबंधित ड्राफ्ट तैयार किया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • इस ड्राफ्ट की घोषणा नई दिल्ली के निर्माण भवन में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र योजना बोर्ड की 40वीं बैठक में केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय भारत सरकार, हरदीप सिंह पुरी की अध्यक्षता में हुई।
  • इस घोषणा के साथ ही यमुना एक्सप्रेस-वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (यीडा) को भी मेट्रो सेंटर घोषित किया गया है।  
  • राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शामिल उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली तथा राजस्थान के बीच बेहतर ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी के लिये कंबाइंड रेसिप्रोकल कॉमन ट्रांसपोर्ट एग्रीमेंट भी साइन किया गया। इससे इन राज्यों के एनसीआर क्षेत्र में बिना किसी रूकावट के आवागमन संभव हो सकेगा।

बिहार Switch to English

नीति आयोग की रैंकिंग में शेखपुरा के स्वास्थ्य विभाग को देश में सातवाँ स्थान

चर्चा में क्यों?

हाल ही में नीति आयोग द्वारा मार्च से जून तक जारी रैंकिंग में बिहार के शेखपुरा ज़िले को गुड रैंकिंग के साथ पूरे देश में सातवाँ स्थान दिया गया है।

प्रमुख बिंदु

  • कोविड के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए नीति आयोग द्वारा ज़िलेवार रैंकिंग जारी की गई है।
  • शेखपुरा के स्वास्थ्य विभाग को यह उपलब्धि मातृ स्वास्थ्य, संस्थागत प्रसव सहित स्वास्थ्य सेवा में बेहतरी के लिये दी गई है।
  • नीति आयोग द्वारा जारी ज़िलों की रैंकिंग में पहले स्थान पर मणिपुर का चांडेल, दूसरे स्थान पर झारखंड का साहिबगंज और तीसरे स्थान पर पंजाब का फिरोज़पुर है।
  • नीति आयोग के अनुसार कृषि, शिक्षा, वित्तीय समावेशन एवं कौशल विकास और बेसिक इंफ्रास्ट्रक्चर में शेखपुरा की स्थिति दयनीय है।
  • रैंकिंग में सातवाँ स्थान मिलने पर केंद्र सरकार की ओर से ज़िला के स्वास्थ्य विभाग को तीन करोड़ का अतिरिक्त आवंटन दिया जाएगा।

राजस्थान Switch to English

अवनि लखेरा

चर्चा में क्यों?

31 अगस्त, 2021 को टोक्यो पैरालंपिक में शूटिंग प्रतिस्पर्द्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली अवनि लखेरा को राजस्थान सरकार द्वारा ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की ब्रांड अंबेसडर घोषित किया है।

प्रमुख बिंदु

  • उल्लेखनीय है कि अवनि लखेरा ने 30 अगस्त, 2021 को टोक्यो पैरालंपिक के आर2 महिला 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 स्पर्द्धा में गोल्ड मैडल जीता है।
  • अवनि जयपुर की रहने वाली 19 वर्षीय पैरालंपियन हैं, जो भारत के लिये पैरालंपिक में गोल्ड जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं।

राजस्थान Switch to English

‘रेस्क्यू अभियान’

चर्चा में क्यों?

31 अगस्त, 2021 को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने जयपुर शहर को भिक्षावृत्ति से मुक्त बनाने के लिये रेस्क्यू अभियान चलाने की घोषणा की है।

प्रमुख बिंदु

  • यह रेस्क्यू अभियान 7 सितंबर, 2021 से प्रारंभ किया जाएगा।
  • यह अभियान राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य जयपुर शहर को भिक्षावृत्ति से मुक्त करना व भिखारियों का पुनर्वास करना है।
  • इसके तहत शहर के चार निर्धारित सेंटरों पर भिखारियों को ले जाकर उनके रहने, खाने एवं पुनर्वास की व्यवस्था की जाएगी।
  • कार्य करने योग्य भिखारियों को कौशल प्रदान करके आजीविका हेतु नौकरी प्रदान की जाएगी।
  • भिक्षावृत्ति में लिप्त बच्चों को बालिका गृह एवं बाल गृह भेजा जाएगा और 60 वर्ष से अधिक आयु के भिक्षुओं को ओल्ड एज होम भेजा जाएगा।

मध्य प्रदेश Switch to English

नवभारत साक्षरता कार्यक्रम

चर्चा में क्यों?

31 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में मध्य प्रदेश में ‘नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ संचालित करने की मंज़ूरी दी गई। 

प्रमुख बिंदु

  • प्रदेश में साक्षरता दर बढ़ाने के लिये 31 जुलाई, 2021 तक ‘पढ़ना-लिखना अभियान’ चलाया गया एवं तत्पश्चात् मार्च 2026 तक ‘नवभारत साक्षरता कार्यक्रम’ संचालित किये जाएंगे। 
  • ये कार्यक्रम प्रदेश के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 15 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को जो औपचारिक शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाए एवं औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने की उम्र पार कर चुके हैं, उनकी निरक्षरता उन्मूलन के लिये संचालित किये जा रहे हैं। 
  • इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निरक्षरों को बुनियादी एवं कार्यात्मक साक्षरता प्रदान कराना है। 
  • यह योजना वित्तीय वर्ष 2021-22 से संचालित होगी। प्रदेश में साक्षरता कार्यक्रम राज्य, ज़िला एवं विकासखंड में समग्र शिक्षा अभियान/शिक्षा विभाग द्वारा सम्पादित किया  जाएगा। साथ ही, निरक्षरों को साक्षर करने में जिन संस्थाओं/व्यक्तियों का सहयोग लिया जाएगा, उनको ‘अक्षर साथी’ कहा जाएगा। 
  • अक्षर साथियों द्वारा स्वयं की इच्छा से साक्षरता कक्षाएँ संचालित की जाएंगी। इसमें निरक्षरों को बुनियादी एवं कार्यात्मक साक्षरता प्रदान करवाई जाएगी। इस कार्य के लिये किसी भी प्रकार का पारिश्रमिक/मानदेय का भुगतान नहीं किया जाएगा। साक्षरता कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की नियमित नियुक्ति नहीं की जाएगी।
  • यह परियोजना राज्य एवं केंद्र के मिश्रित अनुदान से संचालित होगी। इसमें केंद्र एवं राज्य में लागत राशि का अनुपात 60:40 का रहेगा। साक्षरता कार्यक्रम में पाँच वर्षों के लिये 32 लाख 60 हज़ार निरक्षरों को नवसाक्षर करने का भौतिक लक्ष्य रखा गया है, जिसके लिये पाँच वर्षों में लगभग 110 करोड़ 84 लाख रुपए का व्यय करने का वित्तीय लक्ष्य है।

मध्य प्रदेश Switch to English

प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना

चर्चा में क्यों?

31 अगस्त, 2021 को मध्य प्रदेश की मंत्रि-परिषद ने ‘प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना’ का संचालन करने के लिये अनुसूचित जाति कल्याण विभाग को नोडल विभाग घोषित किया है।

प्रमुख बिंदु

  • वर्ष 2020-21 में भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 117 नए ग्रामों का चयन किया गया है। योजना में चयनित ग्रामों के अनुसूचित जाति के सदस्यों को सीधे लाभान्वित करवाया जाएगा।
  • मंत्रि-परिषद ने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के संचालन को वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 में निरंतर जारी रखने का अनुमोदन किया है।
  • उल्लेखनीय है कि ‘प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना’ में भारत सरकार द्वारा 2011 की जनगणना के आधार पर 50 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति की आबादी वाले ऐसे ग्रामों का चयन किया जाता है, जिनकी आबादी 500 या उससे अधिक है। 
  • ग्राम विकास योजना में अधोसरंचना के कार्यों के अंतरपाटन के लिये भारत सरकार द्वारा राशि जारी की जाती है। अन्य विकास कार्य अभिसरण के माध्यम से संबंधित विभाग द्वारा ग्राम का समग्र विकास कर आदर्श ग्राम घोषित किये जाने का प्रावधान है।

झारखंड Switch to English

सीसीएल (CCL) की पहली महिला माइनिंग इंजीनियर

चर्चा में क्यों?

31 अगस्त, 2021 को हज़ारीबाग के बड़कागाँव की रहने वाली आकांक्षा कुमारी सीसीएल की पहली महिला माइनिंग इंजीनियर बनी हैं।

प्रमुख बिंदु

  • सीसीएल के चार दशक के इतिहास में यह पहली बार है जब एक महिला माइनिंग इंजीनियर ने अपना योगदान दिया है। आकांक्षा ने नॉर्थ कर्णपुरा क्षेत्र के चूरी भूमिगत खदान में ड्यूटी ज़्वाइन की।
  • आकांक्षा कोल इंडिया की दूसरी और भूमिगत खदान में योगदान देने वाली पहली महिला माइनिंग इंजीनियर हैं। उन्होंने अपने इंजीनियरिंग कोर्स में माइनिंग को चुनकर न सिर्फ इस भ्रांति को तोड़ा है कि खनन क्षेत्र सिर्फ पुरुषों के लिये है, बल्कि अपने जैसे और भी महत्त्वाकांक्षी छात्राओं को प्रेरित किया है।
  • उल्लेखनीय है कि आकांक्षा के पिता अशोक कुमार बड़कागाँव के एक स्कूल में शिक्षक हैं और माता मालती कुमारी गृहिणी हैं। इन्होंने अपनी स्कू्ली पढ़ाई नवोदय विद्यालय से की है।
  • ज्ञातव्य है कि आकांक्षा कुमारी ने 2018 में बीआईटी (सिंदरी) धनबाद से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की। कोल इंडिया में अपना योगदान देने से पहले उन्होंने तीन वर्ष तक हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड की राजस्थान स्थित बल्लानरिया खदान में काम किया।

छत्तीसगढ़ Switch to English

छत्तीसगढ़ क्वांटीफिएबल डाटा आयोग

चर्चा में क्यों?

1 सितंबर, 2021 को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग तथा आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों की गणना हेतु छत्तीसगढ़ क्वांटीफिएबल डाटा आयोग का मोबाइल ऐप और पोर्टल लॉन्च किया और इस ऐप के माध्यम से गणना हेतु सर्वे का कार्य का शुभारंभ किया।

प्रमुख बिंदु

  • उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने राज्य की जनसंख्या में अन्य पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्गों की गणना के लिये छत्तीसगढ़ क्वांटीफिएबल डाटा आयोग का गठन किया है। इसका कार्यालय राजधानी रायपुर के पीडब्ल्यूडी चौक, सागौन बंगला परिसर कटोरा तालाब में प्रारंभ हो चुका है।
  • ‘सीजीक्यूडीसी’ नाम से इस मोबाइल ऐप को चिप्स द्वारा तैयार किया गया है।
  • छत्तीसगढ़ क्वांटीफिएबल डाटा आयोग के सचिव बी.सी. साहू ने बताया कि मोबाइल ऐप को इंस्टाल करने के बाद ऐप में आवेदक को पंजीयन करना होगा।

छत्तीसगढ़ Switch to English

ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवॉर्ड समारोह

चर्चा में क्यों?

हाल ही में उत्तरी अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन (नाचा) को शिकागो में आयोजित  10वें वार्षिक ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में ‘ऑर्गनाइजेशन ऑफ द ईयर’ से नवाज़ा गया है।

प्रमुख बिंदु

  • यह पहला पुरस्कार है, जो नाचा को यूएसए के वरिष्ठ राजनीतिक नेता डैनी के डेविस और एमेक्स लीडरशिप से प्राप्त हुआ है।
  • छत्तीसगढ़ी एनआरआई एसोसिएशन ऑफ द ईयर के तेज विकास को देखते हुए इसका चयन किया गया है।
  • मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्लोबल कम्युनिटी ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित किये जाने पर नाचा के सभी सदस्यों को बधाई दी।
  • अमेरिका के वरिष्ठ सांसद (हाउस ऑफ रिप्रेंजेटेटिव्स) डैनी डेविस द्वारा अंतर्राष्ट्रीय संगठन अमेरिकन मल्टी एथनिक कोएलिशन और मल्टी एथनिक अमेरिकन टास्क फोर्स के साथ सामुदायिक वैश्विक पुरस्कारों को प्रायोजित किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि भारत के बाहर छत्तीसगढ़ विरासत और संस्कृति को बढ़ावा देने के लिये नाचा की शुरुआत 2017 में शिकागो में हुई थी और अब यह एक अंतर्राष्ट्रीय ब्रॉन्ड है तथा राज्य को प्रोत्साहन देने एवं वैश्विक स्तर पर छत्तीसगढ़ समुदाय का समर्थन करने के लिये कई कार्यक्रमों की मेजबानी करता है।

 Switch to English
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2