राजस्थान Switch to English
जयपुर में राज्य स्तरीय और जोधपुर व उदयपुर में संभाग स्तरीय मेलों का होगा आयोजन
चर्चा में क्यों?
30 मई, 2023 को राजस्थान के कृषि एवं उद्यानिकी शासन सचिव डॉ. पृथ्वी की अध्यक्षता में पंत कृषि भवन में आयोजित किसान मेले की बैठक में शासन सचिव ने बताया कि जयपुर में राज्य स्तरीय और उदयपुर एवं जोधपुर में संभाग स्तरीय मेलों का आयोजन किया जाएगा।
प्रमुख बिंदु
- शासन सचिव ने बताया कि जे.ई.सी.सी. सीतापुरा, जयपुर में राज्य स्तरीय मेले का आयोजन 16 से 18 जून तक किया जा रहा है। साथ ही 23 से 24 जून तक उदयपुर में एवं 30 जून एवं 01 जुलाई को जोधपुर में संभाग स्तरीय मेलों का आयोजन किया जा रहा है।
- राज्य स्तरीय मेले में 50 हज़ार और संभाग स्तरीय मेले में 20-20 हजार कृषक हिस्सा लेंगे।
- डॉ. पृथ्वी ने कहा कि राजस्थान में कृषि उत्पादकता और किसानों को नवीनतम तकनीकों से रूबरू करवाने के लिये राज्य सरकार कृषक मेलों का आयोजन कर रही है ताकि कृषि, प्रौद्योगिकी और व्यापार के क्षेत्र में लोगों को एक मंच पर लाया जा सके।
- कृषि आयुक्त कानाराम ने बताया कि तीन-दिवसीय मेले में नयी तकनीकें कृषकों को सिखायी जाएंगी जिससे कम लागत में अधिक आय प्राप्त हो सके और कृषक आर्थिक रूप से मजबूत बनें।
- कृषि आयुक्त ने कहा कि मेले का उद्देश्य किसानों को नवीनतम तकनीकी की जानकारी, आधुनिक कृषि पद्वतियों का प्रचार, कृषि क्षेत्र में नये विचारों और उद्यमशीलता समाधानों की प्रदर्शनी के लिये विभिन्न हितधारकों को मंच प्रदान करना एवं नये व्यवसायिक अवसरों और विकास के रास्ते तक पहुँच प्रदान करना है।
राजस्थान Switch to English
प्रदेश में तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन का हुआ शुभारंभ
चर्चा में क्यों?
31 मई, 2023 को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में राजस्थान के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेशभर में तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन का शुभारंभ किया गया।
प्रमुख बिंदु
- कार्यक्रम में वर्ष 2022-23 में तंबाकू नियंत्रण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले झालावाड़, बारां, डूंगरपुर, अलवर, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ एवं अजमेर ज़िलों की तंबाकू नियंत्रण इकाइयों को सम्मानित किया गया।
- इस अवसर पर तंबाकू निषेध विषय से जुड़े पोस्टर एवं ब्रोशर का भी विमोचन किया गया।
- राज्य की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि तंबाकू मुक्ति का यह अभियान निरोगी राजस्थान की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में महत्त्वपूर्ण कदम है।
- उन्होंने तंबाकू नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु संचालित की जाने वाली 60 दिवसीय कार्ययोजना में शिक्षा, स्थानीय ग्रामीण एवं शैक्षणिक निकायों के साथ विभिन्न विभागों की सक्रिय सहभागिता पर बल दिया।
- इसके अलावा, उन्होंने इस कार्ययोजना के दौरान प्रदेश में शहरी व ग्रामीण वार्ड, ग्राम पंचायतों, शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त करने के लिये प्रतियोगिता आयोजन जैसे नवाचार संचालित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की।
- एनएचएम के मिशन निदेशक डॉ. जितेंद्र सोनी ने कहा कि एक वर्ष के भीतर शैक्षणिक संस्थानों को तंबाकू मुक्त बनाने एवं जनप्रतिनिधिगण के सहयोग से तंबाकू मुक्ति का प्रस्ताव करने की कार्ययोजना तैयार की जाएगी।