नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

उत्तराखंड स्टेट पी.सी.एस.

  • 01 Apr 2025
  • 0 min read
  • Switch Date:  
उत्तराखंड Switch to English

उत्तराखंड में 18 स्थानों के नाम बदले गए

चर्चा में क्यों?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर ज़िलों में स्थित 18 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की। 

मुख्य बिंदु

  • नाम परिवर्तन के पीछे उद्देश्य:
    • मुख्यमंत्री ने कहा कि नाम बदलने की पहल का उद्देश्य जनभावना का सम्मान करना तथा भारतीय संस्कृति और विरासत को संरक्षित करना है।
    • उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि नए नाम भारतीय संस्कृति में योगदान देने वाले महान व्यक्तियों को सम्मानित करके लोगों को प्रेरित करेंगे। 
  • पुनः नामित स्थान:
    • हरिद्वार ज़िले में:
      • औरंगज़ेबपुर (भगवानपुर ब्लॉक) → शिवाजी नगर
      • गाज़ीवाली (बहादराबाद ब्लॉक) → आर्य नगर
      • चाँदपुर (बहादराबाद ब्लॉक) → ज्योतिबा फुले नगर
      • मोहम्मदपुर जाट (नारसन ब्लॉक) → मोहनपुर जाट
      • खानपुर कुरसाली (नारसन ब्लॉक) → अंबेडकर नगर
      • इदिरिसपुर (खानपुर ब्लॉक) → नंदपुर
      • खानपुर (खानपुर ब्लॉक) → श्री कृष्णपुर
      • अकबरपुर फज़लपुर (रुड़की) → विजय नगर
    • देहरादून में:
      • मियाँवाला → रामजीवाला
      • पीरवाला → केसरी नगर
      • चाँदपुर खुर्द → पृथ्वीराज नगर
      • अब्दुलपुर → दक्ष नगर
    • नैनीताल में:
      • नवाबी रोड → अटल मार्ग
      • पनचक्की से IIT रोड → गुरु गोवलकर मार्ग
    • उधम सिंह नगर में:
      • सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत → कौशल्यापुरी


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2