नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


बिहार

युवा संगम

  • 28 Nov 2024
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

युवा संगम कार्यक्रम के अंतर्गत, बिहार से 44 प्रतिनिधियों ने कर्नाटक की ओर प्रस्थान किया, जबकि आंध्र प्रदेश से 50 प्रतिनिधि उत्तर प्रदेश के लिये यात्रा पर निकले।

मुख्य बिंदु

  • युवा संगम:
    • युवा संगम वर्ष 2023 में शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक प्रमुख पहल है।
    • इसका उद्देश्य विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में युवाओं के बीच संबंधों को सशक्त करना था।
    • यह कार्यक्रम सांस्कृतिक एकीकरण, ज्ञान साझाकरण और सार्थक बातचीत को बढ़ावा देकर विविधता में एकता को बढ़ावा देता है।
    • प्रतिभागियों की आयु 18 से 30 वर्ष के बीच है, जिनमें विभिन्न पृष्ठभूमियों के छात्र, स्वयंसेवक और युवा पेशेवर शामिल हैं।
    • विभिन्न चरणों में 114 यात्राओं में कुल 4,795 युवाओं ने भाग लिया।
  • युवा संगम का चरण V:
    • चरण V के लिये, भारत भर से बीस प्रतिष्ठित संस्थानों को भाग लेने के लिये चुना गया है।
    • इन संस्थानों के प्रतिभागी नोडल उच्च शिक्षा संस्थानों (HEI) के नेतृत्व में अपने युग्मित राज्यों या केंद्र शासित प्रदेशों का दौरा करेंगे।
  • एक्सपोज़र के प्रमुख क्षेत्र:
    • युवा संगम यात्राओं के दौरान, प्रतिभागियों को पांच व्यापक क्षेत्रों में प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिन्हें 5 P के नाम से जाना जाता है:
      • पर्यटन (Tourism)
      • परंपरा (Traditions)
      • प्रगति (Development)
      • परस्पर संपर्क (People-to-people Connect) 
      • प्रोद्योगिकी (Technology)
    • यह दौरा यात्रा के दिनों को छोड़कर 5-7 दिनों तक चलता है।
  • सहयोगात्मक प्रयास:
    • युवा संगम का आयोजन ' संपूर्ण सरकार' दृष्टिकोण के माध्यम से किया जाता है, जिसमें विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और राज्य सरकारों का सहयोग मिलता है।
    • प्रमुख हितधारकों में गृह मंत्रालय, संस्कृति मंत्रालय, पर्यटन मंत्रालय, युवा कार्य और खेल मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय और रेलवे मंत्रालय शामिल हैं।


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow