हरियाणा
विश्व कुश्ती चैंपियनशिप: हरियाणा के 18 पहलवान हुए चयनित
- 30 Aug 2023
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
27 अगस्त, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में 16 से 24 सितंबर तक होने वाली सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिये पंजाब के पटियाला स्थित साई सेंटर में हुए ट्रायल में चयनित 30 पहलवानों में 18 पहलवान हरियाणा के हैं।
प्रमुख बिंदु
- जानकारी के अनुसार पंजाब के पटियाला में 25-26 अगस्त को हुई सीनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में भी हरियाणा के पहलवानों का दबदबा रहा। बेलग्रेड में होने वाली प्रतियोगिता में 18 पहलवानों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए भारतीय दल में अपनी जगह बनाई है।
- पटियाला में हुए ट्रायल में हरियाणा के पहलवानों में महिला वर्ग में सात, फ्री स्टाइल में छह तो ग्रीको रोमन में पाँच पहलवानों ने टिकट पाया है।
- कुश्ती की दुनिया में प्रदेश के खिलाड़ियों ने अपनी पहचान बनाई है। अंतर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में हरियाणा के पहलवान अपना अलग ही दमखम रखते हैं। प्रदेश के युवा पहलवान अंतर्राष्ट्रीय फलक पर नाम चमका रहे हैं।
- हरियाणा के इन पहलवानों का हुआ चयन-
- फ्री-स्टाइल वर्ग: अमन (57 किग्रा.), आकाश दहिया (61 किग्रा.), अनुज (65 किग्रा.), नवीन (74 किग्रा.), सचिन मोर (74 किग्रा.) और सुमित मलिक (125 किग्रा.)।
- ग्रीको रोमन वर्ग: मनीष, (60 किग्रा.), अंकित गुलिया (72 किग्रा.), साजन (82 किग्रा.), मनोज (87 किग्रा.) और मेहर सिंह (130 किग्रा.)।
- महिला वर्ग: अंतिम पंघाल (53 किग्रा.), सरिता (57 किग्रा.), अंजलि (59 किग्रा.), मनीषा (62किग्रा.), अंतिम (65 किग्रा.), प्रियंका (68 किग्रा.) और ज्योति बेरवाल (72 किग्रा.)।