राँची में बनेगा वर्ल्ड ट्रेड सेंटर | 22 Oct 2021
चर्चा में क्यों?
21 अक्तूबर, 2021 को राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट बैठक के दौरान राँची स्मार्ट सिटी में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर बनाने के लिये 27 करोड़ 42 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई।
प्रमुख बिंदु
- इस वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में अंतर्राष्ट्रीय कारोबार से संबंधित सारी सुविधाएँ एक ही परिसर में मिलेंगी। यहाँ करेंसी एक्सचेंज से लेकर मनी ट्रांसफर तक की सुविधाएँ भी मिल सकती हैं। इसके अलावा एयर कार्गो, शिप कंटेनर और निर्यात प्रबंधन की दूसरी सुविधाएँ भी मिलेंगी।
- यहाँ विदेश व्यापार महानिदेशालय का क्षेत्रीय कार्यालय और भारतीय निर्यात परिसंघ से जुड़े कार्यालय भी होंगे। इसके अलावा आयात-निर्यात से जुड़ी कंपनियों के लिये स्थान मुहैया कराए जाएंगे।
- यहाँ अंतर्राष्ट्रीय कारोबार करने वाली कंपनियों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और उनके प्रचार-प्रसार के लिये भी स्थान मिलेगा।
- गौरतलब है कि यह वर्ल्ड ट्रेड सेंटर केंद्र और राज्य, दोनों के सहयोग से बनाया जाएगा, केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की स्थापना के लिये 9.8 करोड़ रुपए दिये हैं। योजना की कुल लागत 48 करोड़ रुपए है।
- उल्लेखनीय है कि वर्ष 2018 में ही केंद्र सरकार ने राँची में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर खोलने की योजना को मंज़ूरी दी थी। उसके बाद केंद्र द्वारा सहायता राशि की पहली किश्त भी राज्य सरकार को आवंटित कर दी गई थी, लेकिन अब तक योजना पर काम शुरू नहीं किया जा सका था।