इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश मे वेब सीरीज पर मिलेगी भारी सब्सिडी

  • 07 Jan 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

5 जनवरी, 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुंबई में बॉलीवुड के फिल्म निर्देशकों और कलाकारों के साथ आयोजित बैठक में कहा कि यूपी सरकार प्रदेश में निर्मित होने वाली वेब सीरीज पर 50 प्रतिशत तक की सब्सिडी और वेब फिल्मों की लागत पर 25 प्रतिशत तक की छूट की दिशा में काम करने जा रही है।

प्रमुख बिंदु

  • गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुंबई दौरे के दौरान उनकी बॉलीवुड हस्तियों के साथ हुई बैठक में उत्तर प्रदेश को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट इन इंडिया’के तौर पर प्रमोट किया गया।
  • इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि वेब सीरीज और वेब फिल्मों के साथ ही स्टूडियो और लैब के लिये 25 प्रतिशत तक की सब्सिडी उपलब्ध कराने की दिशा में काम किया जाएगा।
  • बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश को 64वें और 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट’का दर्जा मिला है।
  • फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने सब्सिडी की बात की है, उससे नए फिल्म निर्माताओं को मदद मिलेगी।
  • बैठक में अभिनेता सुनील शेट्टी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहा कि ‘बॉलीवुड बायकॉट’टैग को हटाया जाए, ताकि बॉलीवुड की बिगड़ी छवि को सुधारा जा सके। उन्होंने यह संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुँचाने का आग्रह भी किया।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2