इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


मध्य प्रदेश

10 ऑक्सीजन संयंत्रों का वर्चुअल लोकार्पण

  • 23 Aug 2021
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

21 अगस्त, 2021 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के 10 अस्पतालों में साढ़े छह करोड़ रुपए की लागत के नव-स्थापित ऑक्सीजन संयंत्रों का वर्चुअली लोकार्पण किया।

प्रमुख बिंदु

  • इन 10 ऑक्सीजन प्लांट की क्षमता 5500 एलपीएम (लीटर प्रति मिनिट) ऑक्सीजन उत्पादन की है। इन ऑक्सीजन प्लांटों के स्थापित होने से ऑक्सीजन में मध्य प्रदेश आत्मनिर्भर बन जाएगा।
  • इन प्लांटों को सीहोर ज़िले में आष्टा और रेहटी, विदिशा ज़िले में विदिशा और सिरोंज, खरगौन ज़िले में खरगौन और बड़वाह, सागर ज़िले में खुरई के अलावा कटनी, टीकमगढ़ और नरसिंहपुर ज़िलों में स्थापित किया गया है।
  • उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में मार्च 2020 की स्थिति में किसी भी सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट नहीं था। प्रदेश में वर्तमान में 190 ऑक्सीजन संयंत्र लगाए जा रहे हैं। इनमें से अभी तक 68 प्लांट्स स्थापित और 65 प्लांट्स क्रियाशील किये जा चुके हैं। सितंबर माह तक शेष सभी प्लांट्स क्रियाशील हो जाएंगे।
  • मध्य प्रदेश में लोकार्पित ऑक्सीजन प्लांट निम्नलिखित हैं-

लोकार्पित ऑक्सीजन प्लांट

स्वास्थ्य संस्था

उत्पादन क्षमता

स्वास्थ्य संस्था

उत्पादन क्षमता

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेहटी, ज़िला सीहोर

200 एलपीएम

ज़िला चिकित्सालय, खरगौन

250 एलपीएम

सिविल अस्पताल आष्टा, ज़िला सीहोर

300 एलपीएम

सिविल अस्पताल बड़वाह, ज़िला खरगौन

500 एलपीएम

ज़िला चिकित्सालय, विदिशा

1000 एलपीएम

ज़िला चिकित्सालय, टीकमगढ़

500 एलपीएम

सिविल अस्पताल सिरोंज, ज़िला विदिशा

250 एलपीएम

ज़िला चिकित्सालय, नरसिंहपुर

1000 एलपीएम

ज़िला चिकित्सालय, कटनी

1000 एलपीएम

सिविल अस्पताल खुरई, ज़िला सागर

500 एलपीएम

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2