नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

मध्य प्रदेश

गाँव ने यूनियन कार्बाइड अपशिष्ट को जलाने से मना किया

  • 15 Jan 2025
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

भोपाल स्थित यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (UCIL) संयंत्र से निकलने वाले खतरनाक अपशिष्ट के निपटान को लेकर विवाद उस समय चर्चा में आ गया है, जब खतरनाक सामग्री को जलाने के लिये मध्य प्रदेश के पीथमपुर शहर के तारपुरा गाँव में ले जाया गया है।

मुख्य बिंदु 

  • खतरनाक अपशिष्ट स्थानांतरण:
  • UCIL भोपाल संयंत्र से 337 मीट्रिक टन विषाक्त अपशिष्ट को निपटान के लिये पीथमपुर ले जाया गया है।
  • कंटेनरों को एक निजी उपचार, भंडारण और निपटान सुविधा में पार्क किया जाता है।
  • विरोध और विरोध:
  • स्थानीय निवासियों, व्यापारियों और कार्यकर्त्ताओं ने अपशिष्ट को जलाने का विरोध किया है।
  • इस क्षेत्र में आम हड़ताल का कारण पर्यावरण क्षरण, भूजल प्रदूषण और अपर्याप्त नियामक उपायों जैसी समस्याएँ हैं।
  • सरकार की प्रतिक्रिया:
  • धार ज़िला प्रशासन ने चिंताओं को दूर करने के लिये जागरूकता अभियान शुरू किया है।
  • इसमें किसान, श्रमिक और औद्योगिक संघ शामिल हैं तथा पर्यावरण मानदंडों के पालन पर ज़ोर दिया जाता है।
  • स्थानीय पर्यावरणीय चुनौतियाँ:
  • पीथमपुर का औद्योगिक क्षेत्र पहले से ही अत्यधिक प्रदूषित है, जिससे वायु, जल और मृदा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
  • भूजल में लवणता बढ़ने और इससे संबंधित स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ जैसे त्वचा संबंधी समस्याएँ होने की रिपोर्टें।

भोपाल गैस त्रासदी 1984

  • भोपाल गैस त्रासदी औद्योगिक दुर्घटनाओं के इतिहास में सबसे गंभीर घटनाओं में से एक मानी जाती है, जो 2-3 दिसंबर 1984 की रात मध्य प्रदेश के भोपाल में यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (UCIL) के कीटनाशक संयंत्र में घटित हुई थी।
  • कई व्यक्तियों और जानवरों ने इस अत्यधिक विषैले गैस मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) के संपर्क में आकर तत्काल और दीर्घकालिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव अनुभव किया, जिसके परिणामस्वरूप मृत्यु भी हुई।



close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2