हरियाणा
विकसित भारत-विकसित हरियाणा
- 22 Feb 2024
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
हाल ही में हरियाणा के रेवाड़ी ज़िले के माजरा भालखी गाँव में 'विकसित भारत-विकसित हरियाणा' नामक तीन दिवसीय मल्टीमीडिया प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
मुख्य बिंदु:
- हरियाणा के सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के तत्वावधान में आयोजित प्रदर्शनी का उद्देश्य आम जनता को केंद्र और राज्य सरकार दोनों की विकासात्मक पहलों तथा योजनाओं से परिचित कराना है।
- प्रदर्शनी में माजरा-भालखी गाँव में बनने वाले 22वें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और गुरुग्राम मेट्रो के दो-दो मॉडल प्रदर्शित किये गए।
- उपस्थित लोगों को एम्स, गुरुग्राम मेट्रो, भारतीय रेलवे जैसे संस्थानों के साथ-साथ भारत सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा कार्यान्वित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में शिक्षित किया गया।
- इस आयोजन ने प्रभावी ढंग से युवाओं, महिलाओं और स्कूली छात्रों के बीच जागरूकता बढ़ाई। इसने केंद्र और राज्य दोनों सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं को समझने योग्य तरीके से समझाने के लिये एक सुलभ मंच के रूप में कार्य किया।