लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

राजस्थान

विधानसभा अध्यक्ष ने बनास नदी पर किया एनिकट का शिलान्यास

  • 23 Jan 2023
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

21 जनवरी, 2023 को राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सी.पी.जोशी ने प्रदेश के राजसमंद ज़िले के नाथद्वारा क्षेत्र के नमाना ग्राम में उत्तम सिंचाई व जल प्रबंधन व्यवस्था के लिये लगभग 26 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले एनिकट का शिलान्यास किया।

प्रमुख बिंदु 

  • इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने बताया कि एनिकट निर्माण से क्षेत्र का जलस्तर बढ़ेगा तथा गाँव के किसानों को सिंचाई के लिये पानी की कमी नहीं आएगी।
  • सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने बताया कि राजस्थान सरकार की योजनाओं ने देश में राजस्थान को एक मॉडल स्टेट के रूप में पहचान दिलाई है।
  • कार्यक्रम में एनिकट के अलावा जल संसाधन विभाग द्वारा मरम्मत एवं जीर्णोंद्धार कार्य फतेहपुरिया तालाब व अन्य कार्यों का भी शिलान्यास किया गया।
  • इसके अलावा नंदसमंद बांध की दाई मुख्य नहर की फुलपुरा माइनर का भी लोकार्पण किया गया।  
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2