नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

राजस्थान

विधानसभा का आईओएस मोबाइल ऐप लॉन्च

  • 23 Feb 2022
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

22 फरवरी, 2022 को राजस्थान विधानसभा के सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने विधानसभा में विधानसभा का आईओएस (आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम) आधारित मोबाइल ऐप लॉन्च किया।

प्रमुख बिंदु

  • विधानसभा के सचिव ने बताया कि इस नवीनतम तकनीक में अग्रणी राजस्थान विधानसभा द्वारा राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र के सहयोग से विकसित इस ऐप में विधानसभा के कार्य से संबंधित नवीनतम जानकारी उपलब्ध रहेगी।
  • इस ऐप में प्रश्न, प्रस्ताव, विधेयक, कार्यसूची, सत्र समीक्षा, बजट भाषण, राज्यपाल महोदय के अभिभाषण, सदन की कार्यवाही के विवरण सहित विधानसभा के सदस्यों के उपयोग हेतु प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली व समाचार कतरनें भी उपलब्ध रहेंगी। इस ऐप में महत्त्वपूर्ण व्यक्तियों के जीवन परिचय भी उपलब्ध होंगे।
  • उल्लेखनीय है कि विधानसभा का एंड्राइड आधारित मोबाइल ऐप पूर्व में संचालित है। आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम उपकरण धारक उपयोगकर्त्ताओं की सुविधा के लिये यह ऐप जारी किया गया है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2