ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

बिहार

वंदे मेट्रो

  • 22 Apr 2025
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

24 अप्रैल को प्रधानमंत्री बिहार की पहली नमो भारत रैपिड रेल सेवा (जिसे वंदे मेट्रो भी कहा जाता है) का उद्घाटन करेंगे, जो भारत में इस तरह की दूसरी सेवा होगी। 

  • इस उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री अमृत भारत ट्रेन (सहरसा से मुंबई) और दो अन्य पैसेंजर ट्रेनों का भी शुभारंभ करेंगे।

मुख्य बिंदु

  • वंदे मेट्रो के बारे में:
    • यह ट्रेन जयनगर से समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बख्तियारपुर होते हुए पटना तक चलेगी।
      • पहली नमो भारत रैपिड रेल सितंबर 2024 में अहमदाबाद और भुज के बीच शुरू की की गई थी।
    • यह ट्रेन बिहार के उत्तर-मध्य क्षेत्र को पटना से से जोड़ेगी
    • ट्रेन 'कवच' सुरक्षा प्रणाली से सुसज्जित है। इसमें दोनों छोर पर इंजन लगे हैं, जिससे टर्नअराउंड समय कम होता है।
    • ओपन लाइन रेलवे में पहली बार, ट्रेन में एक रूट मैप इंडिकेटर शामिल है जो प्रत्येक स्टेशन के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
  • विशेषताएँ 
    • यह भारतीय रेलवे की आधुनिक, स्वदेशी और सेमी हाईस्पीड ट्रेन है।
    • इसे कम दूरी (100–350 किमी) वाले इंटरसिटी और उपनगरीय रूट के लिये डिज़ाइन किया गया है।
    • इस ट्रेन को "नमो भारत रैपिड रेल" के नाम से भी जाना जाता है।
    • इसकी अधिकतम गति 130 किमी/घंटा होती है।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow