नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


उत्तराखंड

उत्तराखंड को फिर मिली राष्ट्रीय शीत खेलों की मेज़बानी

  • 09 Nov 2022
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

8 नवंबर, 2022 को उत्तराखंड की खेल मंत्री रेखा आर्या ने राज्य के रुद्रपुर में स्पोर्ट्स स्टेडियम के निकट बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा भवन का शिलान्यास करते हुए बताया कि एक बार फिर राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों की मेज़बानी उत्तराखंड को मिली है, जिनका राज्य के चमोली के औली में आगामी दो से पाँच फरवरी तक आयोजन किया जाएगा।

प्रमुख बिंदु 

  • खेल मंत्री रेखा आर्या ने बताया कि राज्य में राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों के आयोजन के अलावा यहाँ अंतर्राष्ट्रीय स्की महासंघ द्वारा ‘हिमालयन ट्रॉफी’ का आयोजन भी किया जाएगा।
  • राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों में उत्तराखंड समेत विभिन्न राज्यों की टीमें हिस्सा लेंगी। नेशनल स्कीइंग चैंपियनशिप 2023 में कुल चार इवेंट होंगे, जिनमें पुरुष और महिला दोनों वर्ग के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इसके अलावा हिमालयन ट्रॉफी 2023 के तहत 7-8 फरवरी को पुरुषों व महिलाओं के लिये एफआईएस स्वीकृत जायंट स्लैलम रेस भी होगी।
  • पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पर्यटन विभाग ने इन खेलों के आयोजनों के लिये पूरी तैयारी कर ली है तथा औली के लिये मास्टर प्लान भी तैयार किया है, जिसे कैबिनेट की मंज़ूरी हेतु भेजा गया है। इसके अलावा यहाँ साढे़ तीन किमी. रेसिंग ढलान का निर्माण भी प्रस्तावित है। इससे औली स्कीइंग पेशेवरों के लिये शानदार स्कीइंग डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित हो सकेगा।
  • गौरतलब है कि औली में जीएमवीएन द्वारा संचालित पर्वतारोहण और स्कीइंग संस्थान भी हैं, जहाँ विशेषज्ञ स्कीइंग में प्रतिभाओं को तैयार करते हैं।
  • खेल मंत्री ने बताया कि वर्ष 2024 में उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेलों के लिये निर्माण संबंधी कार्य करीब 70 फीसदी तक पूरा हो चुका है। शेष निर्माण कार्य भी छह माह में पूरे कर लिये जाएंगे।
  • उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय खेल दिवस पर ‘सीएम उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति योजना’ लागू की थी, जिसके तहत वर्तमान में पूरे प्रदेश में करीब पाँच हज़ार खिलाड़ी लाभान्वित हो रहे हैं। इसके अलावा सरकार ने दिव्यांग खिलाड़ियों को भी सामान्य के समान धनराशि और सुविधा मुहैया कराने का काम किया है।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow