नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तराखंड

उत्तराखंड में 18 स्थानों के नाम बदले गए

  • 01 Apr 2025
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर ज़िलों में स्थित 18 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की। 

मुख्य बिंदु

  • नाम परिवर्तन के पीछे उद्देश्य:
    • मुख्यमंत्री ने कहा कि नाम बदलने की पहल का उद्देश्य जनभावना का सम्मान करना तथा भारतीय संस्कृति और विरासत को संरक्षित करना है।
    • उन्होंने इस बात पर ज़ोर दिया कि नए नाम भारतीय संस्कृति में योगदान देने वाले महान व्यक्तियों को सम्मानित करके लोगों को प्रेरित करेंगे। 
  • पुनः नामित स्थान:
    • हरिद्वार ज़िले में:
      • औरंगज़ेबपुर (भगवानपुर ब्लॉक) → शिवाजी नगर
      • गाज़ीवाली (बहादराबाद ब्लॉक) → आर्य नगर
      • चाँदपुर (बहादराबाद ब्लॉक) → ज्योतिबा फुले नगर
      • मोहम्मदपुर जाट (नारसन ब्लॉक) → मोहनपुर जाट
      • खानपुर कुरसाली (नारसन ब्लॉक) → अंबेडकर नगर
      • इदिरिसपुर (खानपुर ब्लॉक) → नंदपुर
      • खानपुर (खानपुर ब्लॉक) → श्री कृष्णपुर
      • अकबरपुर फज़लपुर (रुड़की) → विजय नगर
    • देहरादून में:
      • मियाँवाला → रामजीवाला
      • पीरवाला → केसरी नगर
      • चाँदपुर खुर्द → पृथ्वीराज नगर
      • अब्दुलपुर → दक्ष नगर
    • नैनीताल में:
      • नवाबी रोड → अटल मार्ग
      • पनचक्की से IIT रोड → गुरु गोवलकर मार्ग
    • उधम सिंह नगर में:
      • सुल्तानपुर पट्टी नगर पंचायत → कौशल्यापुरी

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2