उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने रोपवे निर्माण के लिये फ्राँसीसी कंपनी संग 2000 करोड़ रुपए का एमओयू किया साइन | 27 Sep 2023
चर्चा में क्यों?
- 25 सितंबर, 2023 को वैश्विक निवेशक सम्मेलन से पहले लंदन में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रोपवे निर्माण में दुनिया की अग्रणी फ्राँसीसी कंपनी पोमा के साथ उत्तराखंड में रोप-वे केबल कार निर्माण के लिये 2000 करोड़ रुपए का एमओयू साइन किया।
प्रमुख बिंदु
- लंदन में आयोजित हो रहे पहले अंतर्राष्ट्रीय स्तर के रोड शो के ज़रिये प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण और शिक्षा क्षेत्र में निवेश करने के लिये निवेशकों को प्रोत्साहित करेगी।
- राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोड शो में प्रदेश सरकार निवेशकों को औद्योगिक नीतियों में दी जाने वाली वित्तीय सुविधा और निवेश संभावनाओं पर प्रोत्साहित करेगी।
दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में प्रदेश सरकार ने 2.50 लाख करोड़ रुपए निवेश का लक्ष्य रखा है।
- प्रदेश सरकार निवेश के लिये ऐसे रास्तों की तलाश कर रही है, जिसमें विकास और पर्यावरण का संतुलन बना रहे। ऐसे में रोपवे जैसे विकल्प उत्तराखंड में जहाँ एक ओर पर्यटकों को सुगमता प्रदान करेंगे। वहीं, दूसरी ओर स्थानीय लोगों की आजीविका के अवसर बढ़ने के साथ ही पर्यावरणीय दृष्टिकोण से भी ये बेहतर सिद्ध होगा।
- विदित है कि लंदन के बाद अक्तूबर माह में सिंगापुर, ताइवान, दुबई में अंतर्राष्ट्रीय रोड शो होंगे।