लखनऊ शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 23 दिसंबर से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश ने संस्कृत छात्रवृत्ति योजना का विस्तार किया

  • 04 Nov 2024
  • 2 min read

चर्चा में क्यों? 

हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने संस्कृत शिक्षा को समर्थन देने, छात्रों की पात्रता और वित्त पोषण बढ़ाने के लिये एक नई छात्रवृत्ति योजना शुरू की। 

प्रमुख बिंदु 

  • विस्तार:
    • इस योजना के तहत अब 586 लाख रुपए के बजट के साथ 69,195 छात्रों को सहायता दी जा रही है, जो कि पहले के 300 लाभार्थियों से उल्लेखनीय वृद्धि है।
    • पिछली योजना के विपरीत, जिसमें सख्त आयु सीमा थीं, नई छात्रवृत्ति उत्तर प्रदेश के सभी योग्य संस्कृत छात्रों के लिये खुली है।
    • CM ने कंप्यूटर विज्ञान जैसे वैज्ञानिक क्षेत्रों में संस्कृत की प्रासंगिकता पर ज़ोर दिया तथा छात्रों को इसे व्यापक अनुप्रयोगों वाली भाषा के रूप में देखने के लिये प्रोत्साहित किया।
  • पारंपरिक गुरुकुल शिक्षा के लिये समर्थन:
    • गुरुकुल शैली के स्कूलों को पुनर्जीवित करने की योजना की घोषणा की गई, जिसमें आवासीय सुविधाओं के लिये बेहतर समर्थन और योग्य शिक्षकों की नियुक्ति शामिल है।
    • वैदिक विज्ञान केंद्र की स्थापना से अनुसंधान में सुविधा होगी तथा पारंपरिक संस्कृत ज्ञान को आधुनिक वैज्ञानिक जाँच के साथ एकीकृत किया जा सकेगा।

गुरुकुल 

  • 'गुरुकुल' प्राचीन भारत में एक प्रकार की शिक्षा प्रणाली थी जिसमें शिष्य (छात्र) गुरु के साथ एक ही घर में रहते थे। 
  • नालंदा में विश्व की सबसे पुरानी विश्वविद्यालय शिक्षा प्रणाली है। 
  • विश्व भर के छात्र भारतीय ज्ञान प्रणालियों की ओर आकर्षित हुए।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2