इंदौर शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 11 नवंबर से शुरू   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

डीग के 13 विद्यालयों में पढ़ाया जाएगा उर्दू साहित्य

  • 20 Sep 2023
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

19 सितंबर, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विद्यालयों में ऐच्छिक विषय के रूप में उर्दू साहित्य प्रारंभ किये जाने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दी है, जिससे अब राज्य के डीग ज़िले के 13 राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थी उर्दू साहित्य विषय में भी पढ़ाई कर सकेंगे।  

प्रमुख बिंदु 

  • उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी।  
  • महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, भंडारा (कामां), महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, ओलंदा (कामां), रा.उ.मा.वि. उदाका (कामां), रा.उ.मा.वि. ऊंचेडा (कामां), रा.उ.मा.वि. कामां, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, नौगाँवा (कामां), बाबूनाथ स्वामी रा.उ.मा.वि., जुरहरा (कामां), महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, लेवडा (कामां), रा.उ.मा.वि. जोतरूहला, रा.उ.मा.वि. कथोल पहाड़ी, रा.उ.मा.वि. पापडा पहाड़ी, रा.उ.मा.वि. सोमका पहाड़ी, रा.उ.मा.वि. भौंरी पहाड़ी आदि विद्यालयों में उर्दू साहित्य शुरू किया जाएगा।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2