नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

राजस्थान

उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट

  • 06 Mar 2025
  • 2 min read

चर्चा में क्यों 

1 मार्च से 7 मार्च 2025 तक बीकानेर में चतुर्थ राज्य स्तरीय उदय गोल्ड कप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है

मुख्य बिंदु 

  • टूर्नामेंट के बारे में:
    • इस टूर्नामेंट का आयोजन मास्टर उदय क्लब द्वारा पुष्करणा स्टेडियम में दूधिया रोशनी में किया जा रहा है।
    • इस टूर्नामेंट में कुल 11 मैच खेले जाएंगे।
    • इस टूर्नामेंट में अब तक 12 टीमों ने प्रवेश लिया है। जिनमें बीकानेर, जोधपुर, जयपुर की दो-दो एवं श्रीगंगानगर हनुमानगढ़ कोटा, अजमेर, नागौर और करौली की एक-एक टीम शामिल है।

बीकानेर के बारे में 

  • स्थापना:
    • बीकानेर की स्थापना सन् 1488 ई. में, राठौड़ राजकुमार राव बीकाजी ने की थी। 
  • भौगोलिक स्थिति
    • अक्षांश 28.01° उत्तर और रेखांश 73.9° पूर्व पर स्थित।
  • भौगोलिक विशेषता:
    • रेगिस्तानी ज़िला, उत्तर-पूर्व राजस्थान में स्थित। 
    • बीकानेर में कोई नदी नहीं है।
  • दर्शनीय स्थल:
    • करणी माता का मंदिर: चूहों के मंदिर के रूप में प्रसिद्ध।
    • मुकाम मंदिर: बिश्नोई सम्प्रदाय का मुख्य धार्मिक स्थल।
    • जूनागढ़ किला: राजस्थान के सबसे सुंदर किलों में से एक।
    • भांडशाह जैन मंदिर: शहरी परकोटे के भीतर स्थित प्राचीन जैन मंदिर।
    • लूणकरनसर - खारे पानी की झील।
    • गजनेर अभयारण्य - बटबट(इम्पीरियल सेंडगाउज, रेत का तीतर) पक्षी तथा जंगली सुअर के लिये प्रसिद्ध है।
  •  सभ्यताएँ: 
    • सोथी, पूंगल, डाडाथोरा प्राचिन सभ्यताएँ बीकानेर में है।
  • ऊँट अनुसंधान केंद्र:
    • बीकानेर में हर साल जनवरी में ऊँट महोत्सव का आयोजन होता है।
    • दुनियाँ का सबसे बड़ा ऊँट अनुसंधान और प्रजनन केंद्र बीकानेर (1984) में है।


close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2