मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश विधानसभा में दो नई समितियाँ गठित
- 06 Sep 2021
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
हाल ही में मध्य प्रदेश विधानसभा की नियम समिति ने सदन को दो नई समितियाँ बनाने की सिफारिश की है।
प्रमुख बिंदु
- विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम के सभापतित्व वाली नियम समिति ने विधानसभा में कार्य की अधिकता व अनुभव के आधार पर बेहतर कार्य के लिये इन समितियों के गठन हेतु सिफारिश की है।
- पहली समिति का नाम ‘शिष्टाचार एवं सम्मान अनुरक्षण समिति’ तथा दूसरी समिति का नाम ‘पिछड़े वर्ग हेतु कल्याण समिति’ रखा गया है।
- नियम समिति के अनुसार विधायकों के साथ शासकीय अधिकारियों द्वारा किये जाने वाले असम्मानजनक व्यवहार संबंधी विषयों की निगरानी के लिये ‘शिष्टाचार एवं सम्मान अनुरक्षण समिति’ बनाई जाने की सिफारिश की गई है।
- विधायक द्वारा स्पीकर को की गई असम्मानजनक व्यवहार की शिकायत को परीक्षण के उपरांत स्पीकर जाँच हेतु शिष्टाचार समिति को सौंपेंगे। गंभीर शिकायत होने पर स्पीकर इसे विशेषाधिकार समिति को भी सौंप सकेंगे।
- उपरोक्त नई समिति संबंधित मामलों की जाँच के लिये पहले से विद्यमान सदस्य सुविधा समिति के अतिरिक्त होंगी।
- पिछड़े वर्ग के मामलों की देखरेख के लिये गठित पिछड़े वर्ग की कल्याण समिति को पहले से विद्यमान अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं ओबीसी कल्याण समिति को तोड़कर बनाया जाएगा।