न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

बिहार

दो दिवसीय ट्रैवेल और टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) 2023

  • 09 Oct 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

7-8 अक्तूबर, 2023 को पटना के ज्ञान भवन में दो दिवसीय ट्रैवेल और टूरिज्म फेयर (टीटीएफ) -2023 का आयोजन किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • दो दिनों के इस मंथन में बिहार को आध्यात्मिक पर्यटन की राजधानी के दृष्टिकोण से विकसित किया जाएगा। समारोह के अंतिम सत्र में बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।
  • समापन सत्र से पहले 'आध्यात्मिक पर्यटन की संभावनाएँ : ध्यान, योग, स्वास्थ्य’ विषय पर परिचर्चा का आयोजन हुआ।
  • कार्यक्रम में बोधगया मंदिर प्रबंधन समिति के प्रोटोकॉल अधिकारी राहुल देव ने बताया कि बोधगया में मेडिटेशन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में इस सत्र से पहला कोर्स शुरू होगा।
  • पर्यटन निगम के निदेशक नंद किशोर ने कहा कि बिहार आध्यात्मिक राजधानी है। विश्व में तीन महत्त्वपूर्ण जगह हैं- वेटिकन सिटी, मक्का व बोधगया। इन तीनों में एक बिहार में है, जहाँ पूरे विश्व से पर्यटक पहुँचते हैं।
  • इस कार्यक्रम में निम्न पुरस्कार दिये गए-
    • बेस्ट प्रिंट प्रोमोशनल मैटेरियल अवॉर्ड: इंडिया टूरिज्म, छत्तीसगढ़ टूरिज्म और झारखंड टूरिज्म
    • पार्टनर होटल अवॉर्ड: होटल चाणक्या व होटल एवीआर पटना
    • ट्रांसपोर्ट पार्टनर: पॉपुलर टूअर्स
    • ग्रुप पार्टिसिपेशंस अवॉर्ड: एबीटीओ व टीएबी
    • मोस्ट इनोवेटि व प्रोडक्ट: रिया ट्रेवल्स एंड टूर
    • बेस्ट डेकोरेशन अवॉर्ड (छोटा पैवेलियन): हरियाणा टूरिज्म
    • बेस्ट डेकोरेशन अवॉर्ड: टूरिज्म कॉरपोरेशन ऑफ गुजरात लिमिटेड व तामिलनाडु टूरिज्म
    • बेस्ट डेकोरेशन अवॉर्ड (बड़ा पैवेलियन): उत्तर प्रदेश टूरिज्म
    • मोस्ट प्रोमिशिंग डेस्टिनेशन फॉर एडवेंचर्स एंड स्प्रीचुअल टूरिज्म: बिहार टूरिज्म

 

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2