पीसीएस
टूरिस्ट पुलिस
- 31 Jul 2021
- 1 min read
चर्चा में क्यों?
31 जुलाई, 2021 को पर्यटकों को सुरक्षा प्रदान करने के लिये छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले के घटारानी-जतमई से एक पर्यटक पुलिस स्थापित की गई।
प्रमुख बिंदु
- ज़िले के ज़्यादातर इलाके पर्यटन के लिये मशहूर हैं, लेकिन कई बार कुछ अप्रिय घटनाएँ घट जाती हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए पर्यटक पुलिस शुरू करने की घोषणा 30 जुलाई को की गई थी।
- इस पर्यटक पुलिस को अभी शुरुआत में ज़िले के चार स्थानों- घटारानी, जतमई, राजिव लोचन मंदिर और चिंगारापारा झरना में लॉन्च किया जाएगा।
- गरियाबंद ज़िला राजधानी रायपुर से 90 किमी. दूर स्थित है। उदंती सीतानदी टाइगर रिज़र्व, सिकासार बाँध और भूतेश्वरनाथ, घटारानी, जतमई और राजीव लोचन मंदिर यहाँ के प्रमुख पर्यटन स्थल हैं।