छत्तीसगढ़
टोल फ्री चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर
- 17 Nov 2021
- 1 min read
चर्चा में क्यों
15 नवंबर, 2021 को छत्तीसगढ़ ने अपराध अनुसंधान विभाग, पुलिस मुख्यालय और यूनिसेफ द्वारा बाल संरक्षण पर आयोजित एक कार्यक्रम में एक टोल फ्री चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1800-123-6010 शुरू किया।
प्रमुख बिंदु
- इस अवसर पर किशोर अपराध पर एक पुस्तिका का विमोचन किया गया तथा बाल सुरक्षा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों को सम्मानित किया गया।
- इस अवसर पर बाल सुरक्षा पर आधारित नौ वीडियो दिखाए गए। चित्रकला एवं चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
- उल्लेखनीय है कि बाल दिवस को चिह्नित करने के लिए राज्यव्यापी श्बाल सुरक्षा सप्ताहश् शुरू किया गया है। इसका उद्देश्य माता-पिता और नागरिकों को बच्चों की सुरक्षा और उन्हें प्रोत्साहित करने की आवश्यकता के बारे में जागरूक करना है।
- इसके तहत बाल मजदूरी और भीख मांगने के खिलाफ सघन अभियान चलाया जाएगा। तथा पीड़ित बच्चों को छुड़ाते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।