कबीर पुरस्कार के लिये तीन बुनकरों का चयन | 21 Oct 2023

चर्चा में क्यों?

19 अक्तूबर, 2023 उत्तर प्रदेश के संत कबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार के चयन के संदर्भ में रायफल क्लब में डीएम एस. राजलिंगम की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में क्षेत्रीय स्तर पर कबीर पुरस्कार के लिये तीन विजेताओं की घोषणा की गई।

प्रमुख बिंदु

  • इसके पहले पुरस्कार हेतु रंगकार्ट डिज़ाइन के लिये वाराणसी की लक्ष्मी का चयन किया गया।
  • इसके दूसरे पुरस्कार हेतु दरी के लिये मिर्ज़ापुर की रुखसार बेगम का चयन किया गया।
  • इसके तीसरे पुरस्कार हेतु दुपट्टा के लिये वाराणसी के मंगला प्रसाद मौर्य का चयन किया गया।
  • कबीर पुरस्कार के तहत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेताओं को निर्धारित धनराशि सहित शील्ड, प्रमाण-पत्र एवं अंगवस्त्रम प्रदान किया जाता है।
  • कबीर पुरस्कार के तहत पहले पुरस्कार में 20 हज़ार रुपए, द्वितीय पुरस्कार में 15 हज़ार रुपए एवं तृतीय पुरस्कार में 10 हज़ार रुपए समेत शील्ड, प्रमाण-पत्र व अंगवस्त्रम दिये जाते हैं।