इंदौर में तीन दिवसीय ‘एमपी ऑटो-शो-2022’ | 29 Apr 2022
चर्चा में क्यों?
28 अप्रैल, 2022 को मध्य प्रदेश में ऑटो इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिये इंदौर में तीन दिवसीय ऑटो एक्सपो ‘मध्य प्रदेश ऑटो-शो-2022’ का शुभारंभ हुआ। यह ऑटो-शो 30 अप्रैल तक सुपर कॉरिडोर एवं नैट्रेक्स ऑटो टेस्टिंग ट्रैक, पीथमपुर में होगा।
प्रमुख बिंदु
- मध्य प्रदेश को ऑटोमोबाइल हब बनाने के लिये राज्य शासन द्वारा मध्य प्रदेश इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एम.पी.आई.डी.सी.) के माध्यम से इंदौर में इस तीन दिवसीय ऑटो-शो का आयोजन किया जा रहा है।
- शो का मुख्य उद्देश्य प्रदेश में ऑटो सेक्टर को बढ़ावा देना है, जिससे प्रदेश में निवेश एवं रोज़गार के अवसर बढ़ सकें।
- ऑटो-शो में देश एवं विदेश की लगभग 100 बहुप्रतिष्ठित ऑटोमोबाइल मैन्यूफैक्चरिंग एवं ऑटोमोबाइल कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनियाँ शामिल हो रही हैं। इन सभी कंपनियों द्वारा अपने उत्पादों को प्रदर्शित किया जाएगा।
- इसमें सभी प्रकार के वाहन, जैसे- ई-ह्वीकल, ईंधनचलित पैसेंजर कार, कॉमर्शियल ह्वीकल, एग्रीकल्चरल ह्वीकल एवं अर्थमूविंग और कंस्ट्रक्शन ह्वीकल प्रदर्शित किये जाएंगे।
- इंदौर को स्वच्छता में नंबर वन बनाने वाले विशेष उपकरण, जिनका उपयोग नगर निगम इंदौर द्वारा किया जाता है, का प्रदर्शन भी ऑटो-शो में किया जाएगा। लगभग 10 ऑटो कंपनियों द्वारा ऑटो एक्सपो में अपने उत्पादों को लॉन्च किया जाएगा।
- मध्य प्रदेश में स्टार्टअप को प्रोत्साहित करने के लिये आटो-शो में पृथक् से स्टार्टअप ज़ोन बनाया गया है, जिसमें ऑटो सेक्टर से संबंधित विभिन्न स्टार्टअप्स को बिना किसी शुल्क के स्थान उपलब्ध कराया गया है।
- प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिये ऑटो-शो में विभिन्न बैठकें, जैसे- बायर्स सेलर मीट, बिजनेस-टू-गवर्नमेंट मीट, बिजनेस-टू-बिजनेस मीट सहित विभिन्न सेक्टर पर सेशंस होंगे, साथ ही प्रदेश की नीतियों से अतिथियों को अवगत कराया जाएगा।
- ऑटोशो-2022 के माध्यम से पीथमपुर में विकसित एशिया के सबसे बड़े ऑटो टेस्टिंग ट्रैक नैट्रेक्स के बारे में विभिन्न ऑटो कंपनियों को जानकारी दी जाएगी। साथ ही, नैट्रेक्स में उपलब्ध सुविधाओं से किस प्रकार उनके व्यवसाय में टेस्टिंग सुविधाओं का लाभ लिया जा सकता है इसके बारे में अवगत कराया जाएगा।
- नैट्रेक्स ऑटो टेस्टिंग ट्रैक पीथमपुर पर सुपर कार एवं सुपर बाइक रैली, ड्रैग रेस, विभिन्न टेस्टिंग ट्रैक का डेमो एवं गो-कार्ट जैसे मनोरंजक आयोजन भी किये जाएंगे।