गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी विकसित करने के लिये तीसरी राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस आयोजित | 19 May 2022
चर्चा में क्यों?
18 मई, 2022 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी विकसित करने के लिये तीसरी राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसमें उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला तथा इंडस्ट्री लीडर्स व रियल एस्टेट क्षेत्र से बड़े डिवलेपर्स ने भाग लिया।
प्रमुख बिंदु
- बैठक के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मीडिया प्रतिनिधियों से कहा कि गुरुग्राम में ऐसी ग्लोबल सिटी विकसित करने की योजना है, जो कि विश्वस्तरीय आइकॉनिक सिटी हो। इसमें सभी प्रकार की वर्ल्ड क्लास सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।
- शहरी विकास के पहले से बने नार्म्स की बजाय लोगों की मांग के अनुसार मिलने वाले सुझावों के आधार पर इस सिटी की प्लानिंग की जाएगी।
- इसमें विश्व स्तर के प्लानर और डिज़ाइनरों को शामिल किया जाएगा। इंटरनेशनल स्तर के प्लेयर्स को शामिल करते हुए इस ग्लोबल सिटी को विश्वस्तरीय स्वरूप दिया जाएगा।
- उन्होंने कहा कि ग्लोबल सिटी मिक्स लैंड यूज़ टाउनशिप एक ‘सिटी इन ए सिटी’होगी जिसमें प्रेरक कार्यक्षेत्र और बीस्पोक सिटी सैंट्रिक लिविंग की सुविधा होगी।
- सर्विस इंडस्ट्री के लिये एक हब के रूप में गुरुग्राम की क्षमता का दोहन करने के लिये इस ग्लोबल सिटी की कल्पना की गई है।
- यह परियोजना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट (सीबीडी) के रूप में होगी जहाँ पर काम करने, खेलने, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि के लिये आवश्यक हर चीज़ होगी।
- गौरतलब है कि गुरुग्राम में ग्लोबल सिटी के नाम से विश्वस्तरीय बुनियादी ढाँचे और जीवन की उच्च गुणवत्ता के साथ एक कारोबारी माहौल की आकांक्षाओं के साथ विकसित करने की राज्य सरकार की योजना है।
- इसे एक हज़ार एकड़ से ज़्यादा भूमि पर विकसित किया जाएगा जिसमें कार्यालय स्थान, आवासीय टावर, अस्पताल, होटल, प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र आदि होंगे ताकि एक जीवंत लाइव-वर्क-रिलेक्स ईको सिस्टम बनाया जा सके।