दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से किऊल वाया पटना तीसरी-चौथी रेललाइन बिछेगी | 14 Sep 2023
चर्चा में क्यों?
- 13 सितंबर, 2023 को दानापुर डीआरएम ऑफिस में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सांसद रामकृपाल यादव ने बताया कि रेल मंत्रालय किऊल से दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक तीसरी व चौथी रेललाइन का निर्माण कार्य शुरू करने जा रहा है।
- प्रमुख बिंदु
- रेल मंत्रालय ने फाइनल लोकेशन सर्वे (एफएलएस) के लिये 7.80 करोड़ रुपए आवंटित किये हैं, जिसमें 390 किमी. लंबी रेललाइन निर्माण का भी सर्वे होगा, जिससे वर्तमान दोहरी मेन लाइन के अतिरिक्त किऊल-पटना-दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के बीच दो और नई लाइन का निर्माण होगा।
- दानापुर यार्ड में तीसरी रेललाइन का निर्माण किया जाएगा, जिससे उत्तर बिहार एवं पटना की ओर से आने-जाने वाली गाड़ियों का परिचालन निर्बाध रूप से किया जा सकेगा। वहीं, बिहटा से औरंगाबाद रेलवे लाइन के लिये जल्द ही सर्वे शुरू होगा।
- हावड़ा-नई दिल्ली रेललाइन के पटना क्षेत्र से जुड़े चार महत्त्वपूर्ण स्टेशनों- दानापुर, पटना, पाटलिपुत्र और राजेंद्रनगर टर्मिनल को विकसित करने के लिये मास्टर प्लान बनाया जा रहा है।
- दानापुर मंडल के अंतर्गत सदीसोपुर, कुर्जी मोहम्मदपुर, गोनपुरा एवं जटडुमरी स्टेशनों में गुड्स शेड का निर्माण किया जाएगा। सदीसोपुर एवं कुर्जी मोहम्मदपुर में पूर्णरूप से स्टेशन का निर्माण कराया जाएगा।
- सदीसोपुर से रेललाइन के ऊपर रेललाइन (आरओआर) निर्माण का सर्वे शुरू होगा। यह आरओआर कुर्जी मोहम्मदपुर स्टेशन पर आकर मिलेगी।