नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


झारखंड

लोहरदगा के नदिया स्कूल के नाम में फिर से जोड़ा गया ‘हिन्दू’ शब्द

  • 09 Jun 2023
  • 3 min read

चर्चा में क्यों?

7 जून, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने राज्य के लोहरदगा ज़िले के नदिया हिन्दू हाई स्कूल में फिर से ‘हिन्दू’ शब्द जोड़ दिया गया है। पूर्व में जारी पत्र में विद्यालय के नाम से हिन्दू शब्द हटा दिया गया था।

प्रमुख बिंदु 

  • उल्लेखनीय है कि स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने उत्कृष्ट विद्यालयों के पूर्व नाम में किये गए बदलाव को वापस ले लिया है। इस संबंध में 25 मई को जारी पत्र में संशोधन किया गया है। विभाग द्वारा इस संबंध में पत्र जारी कर दिया गया है।
  • राज्य के सात स्कूलों के नाम में फिर संशोधन किया गया है। अब स्कूलों के पूर्व के नाम में केवल सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस जोड़ा जाएगा।
  • चास बोकारो के रामरुद्र प्लस टू हाईस्कूल से हटाए गए ‘रामरुद्र’ शब्द को भी फिर स्कूल के नाम के साथ जोड़ दिया गया है।
  • स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा पूर्व में नाम में हुए बदलाव को टंकन में हुई गड़बड़ी बताया गया है। शिक्षा विभाग द्वारा पूर्व में जारी पत्र की विसंगति में सुधार कर दिया गया है।
  • पहले जारी लिस्ट में कुछ विद्यालयों के नाम दूसरे विद्यालय के साथ जोड़ दिये गए थे। बोकारो ज़िला के नवाडीह के विद्यालय के नाम में चास बोकारो जोड़ दिया गया था। ये गलतियाँ सुधार ली गई हैं।
  • अब यह होंगे स्कूलों के नाम-
    • सीडी गर्ल्स सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस झुमरीतिलैया, कोडरमा।
    • एसएसएलएनटी सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस गर्ल्स, धनबाद।
    • डिस्ट्रिक्ट आरके रामा साहु सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, गढ़वा।
    • चंद्रवटी मेमोरियल सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, डोमचांच कोडरमा।
    • डिस्ट्रिक्ट रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस, चास बोकारो।
    • सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बीपीएम, बर्मामाइंस जमशेदपुर।
    • डिस्ट्रिक्ट सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस नदिया हिन्दू, लोहरदगा।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow