नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

राजस्थान

‘द इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स 2022- राजस्थान’का आयोजन

  • 15 Dec 2022
  • 5 min read

चर्चा में क्यों?

14 दिसंबर, 2022 को राज्य में रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म को प्रोत्साहन देने वाले उद्यमियों को पुरस्कृत करने के लिये पर्यटन विभाग द्वारा क्लार्क्स आमेर होटल में ‘द इंडियन रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म स्टेट अवार्ड्स 2022-राजस्थान’का आयोजन किया गया।

प्रमुख बिंदु

  • इस कार्यक्रम में प्रदेश के पर्यटन क्षेत्र में रिस्पॉन्सिबल टूरिज्म को बढ़ावा देने वाले प्रतिभागियों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिये गए। पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़, पर्यटन विभाग की निदेशक डॉ. रश्मि शर्मा, पर्यटन मंत्रालय के उत्तरी क्षेत्र के रीजनल डायरेक्टर अनिल ओरवा, होटल क्लार्क आमेर के प्रबंध निर्देशक अपूर्व कुमार और आउटलुक के सीईओ के इंद्रनील राय ने ये पुरस्कार प्रदान किये।
  • पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौड़ ने इस अवसर पर कहा कि यह अवार्ड समारोह साधारण से असाधारण बनने की दिशा में उठाया गया एक महत्त्वपूर्ण कदम है।
  • प्रमुख सचिव ने कहा कि ‘द इंडियन टूरिज्म स्टेट अवार्ड 2022’ उन लोगों को दिया गया है जो पर्यटन क्षेत्र में ज़मीन से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि यह सम्मान समारोह आने वाले समय में पर्यटन क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों के लिये रोल मॉडल बनेगा।
  • उन्होंने कहा पर्यटन विभाग का प्रयास है कि राज्य सरकार की टूरिज्म पॉलिसी के जरिये डूंगरपुर और बाँसवाड़ा जैसे आदिवासी व जनजाति क्षेत्रों में भी पर्यटको की आवाजाही बढ़े और वहाँ के स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिले।
  • प्रमुख सचिव ने बताया कि राजस्थान पर्यटन विभाग राज्य की अर्थव्यवस्था में 13% का योगदान देता है और नई टूरिज्म पॉलिसी के ज़रिये इसे और आगे बढ़ाने के प्रयास किये जा रहे हैं।
  • आउटलुक के इंद्रनील रॉय ने कहा कि उनकी संस्थान की ओर से यह अवार्ड पिछले 8 वर्षों से दिये जा रहे हैं। राजस्थान में इस तरह का प्रथम आयोजन किया गया।
  • कार्यक्रम में सस्टेनेबल लीडरशिप- होटल्स, सस्टेनेबल लीडरशिप- होमस्टे, सस्टेनेबल इंटरप्राइजेज इन ईको फ्रैंजाइल लेंडस्कैप, सस्टेनेबिलिटी चैंपियन इन पाथफाइंडर एंड ग्रासरूट हीरोज, हेरिटेज कंर्जवेशन और वाइल्ड लाईफ कंजर्वेशन की श्रेणियों में पुरस्कार दिये गए।

विभिन्न श्रेणियों के विजेता हैं-

  • सस्टेनेबल लीडरशिप- होमस्टे
    1. गोल्ड : रैप्टर इन
    2. सिल्वर : रावला बीसलपुर
    3. स्पेशल मेंशन : कंट्री रिट्रीट
  • सस्टेनेबल लीडरशिप : होटल
    1. गोल्ड : ताज अरावली
    2. स्पेशल मेंशन : अमन-ए-खास
  • इको-फ्रैंजाइल लैंडस्केप्स में सस्टेनेबल एंटरप्राइजेज
    1. गोल्ड : वैदिक वॉक
    2. सिल्वर : विरासत एक्सपीरियंस
  • हेरिटेज कंजर्वेशन
    1. ओवरऑल + गोल्ड विनर : कंकड़वा हवेली, उदयपुर
    2. सिल्वर अवॉर्डी : इंद्र विलास, अलसीसर
    3. स्पेशल मेंशन : राम कृष्ण मिशन, खेतड़ी
  • वाइल्ड लाईफ कंर्जवेशन
    1. सिल्वर : जगनाथ वाइल्डलाइफ सफारी, जालौर- रवींद्र सिंह- एशियाटिक वाइल्ड कैट
  • सस्टेनेबिलिटी चैंपियन इन ग्रासरूट हीरोज
    1. सिल्वर : अनिरुद्ध शुक्ल - वैदिक वाक्
    2. सिल्वर : डॉ. राव अजीत सिंह
    3. स्पेशल मेंशन : ब्रिगेडियर नंदलाल वर्मा
  • सस्टेनेबिलिटी चैंपियन इन पाथफाइंडर
    1. गोल्ड : मानवेंद्र सिंह शेखावत
    2. सिल्वर : संजय कौशिक
    3. स्पेशल मेंशन : दौलत सिंह शक्तावत
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2