उत्तर प्रदेश
मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों के बैंक खातों में ऑनलाइन 51.52 करोड़ रुपए अंतरित किये
- 01 Aug 2023
- 1 min read
चर्चा में क्यों?
31 जुलाई, 2023 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 5,100 लाभार्थियों के बैंक खातों में ऑनलाइन 51.52 करोड़ रुपए अंतरित किये।
प्रमुख बिंदु
- इसमें प्रथम किश्त के 250 लाभार्थी, द्वितीय किश्त के 2,602 लाभार्थी तथा तृतीय किश्त के 2,248 लाभार्थी सम्मिलित हैं।
- इस अवसर पर उन्होंने योजना के 12 लाभार्थियों को आवास की प्रतीकात्मक चाभी भी प्रदान की।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत गोरखपुर जनपद में 42,600 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराये हैं।
- इसमें से 35,500 मकान बनकर तैयार हो चुके हैं और वहाँ पर लाभार्थी अपने घरों में रह रहे हैं।
- विगत 06 वर्षों में ग्रामीण क्षेत्रों में भी 61,184 लाभार्थियों को आवास उपलब्ध कराये गए हैं।
- इस प्रकार शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 01 लाख 4 हज़ार लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास उपलब्ध कराये गए हैं।