नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री ने किया मेला पंचांग का विमोचन

  • 13 May 2023
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

10 मई, 2023 को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश तीर्थ-स्थान एवं मेला प्राधिकरण द्वारा विकसित ‘मेला पंचांग वर्ष 2023-24’ का विमोचन किया।  

प्रमुख बिंदु  

  • विक्रम संवत् पर केंद्रित मेला पंचांग में प्रदेश के प्रमुख मेलों की माहवार और ज़िलावार जानकारी दी गई है। इसमें प्रदेश के प्रमुख पंजीबद्ध तीर्थों का भी उल्लेख है।  
  • इसके अलावा, महामाई माता मंदिर सिरोंज-विदिशा, रथ यात्रा-पन्ना, नर्मदा नाभि-स्थल नेमावर-देवास, नवरात्रि मेला मैहर-सतना, रतनगढ़-दतिया, बरमान मेला-नरसिंहपुर, नर्मदा जयंती महेश्वर-खरगोन के चित्रों सहित महाकाल महालोक-उज्जैन, शिव मंदिर भोजपुर-रायसेन, करीलाधाम-अशोकनगर, पीतांबरा पीठ-दतिया, शनि मंदिर-मुरैना, रामराजा मंदिर- ओरछा और पशुपतिनाथ मंदिर-मंदसौर के चित्र सम्मिलित हैं।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow