मध्य प्रदेश
पचमढ़ी मैराथन के पाँचवें संस्करण का हुआ सफल आयोजन
- 24 Jul 2023
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
23 जुलाई, 2023 को मध्य प्रदेश टूरिज़्म बोर्ड (एमपीटीबी) और ज़िला प्रशासन नर्मदापुरम के सहयोग से ‘एडवेंचर एंड यू’(के.ए. कनेक्ट) द्वारा पचमढ़ी मानसून मैराथन के पाँचवें संस्करण का सफल आयोजन हुआ। इस मैराथन में देशभर से 1350 धावकों ने भाग लिया।
प्रमुख बिंदु
पचमढ़ी मानसून मैराथन के पाँचवें संस्करण में चार वर्ष के बच्चे से लेकर 75 वर्ष के बुजुर्ग ने ऊर्जा और उत्साह के साथ दौड़ लगाई।
- धावकों ने पचमढ़ी के प्राकृतिक सौंदर्य के बीच 42 किलोमीटर, 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर एवं 5 किलोमीटर श्रेणियों में दौड़ लगाई।
- मैराथन दौड़ एमपीटी ग्लेनव्यू होटल से शुरू हुई। समापन में विजेताओं को सर्टिफिकेट, ट्रॉफी और मेडल दिये गए।
- प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति और प्रबंध संचालक टूरिज़्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि पचमढ़ी मैराथन की सफलता को देखते हुए खजुराहो में भी 11 फरवरी, 2024 को मैराथन का आयोजन होगा। पचमढ़ी में ही 17 दिसंबर को एक अल्ट्रा मैराथन (30, 60 ओर 90 किलोमीटर) होने जा रही है।
- मैराथन के विजेता
- 42 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता पी. सेल्वन
- 42 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता निकिता मंडलोई
- 21 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता रमनजीत
- 21 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता युविका मेरोथेन
- 10 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता दत्ता कुमार
- 10 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता कविता शर्मा
- 5 किलोमीटर (पुरुष) में प्रथम विजेता संभव मिश्रा
- 5 किलोमीटर (महिला) में प्रथम विजेता दिव्यांशी