नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

देश के शीर्ष विश्वविद्यालय में शामिल हुआ प्रदेश का पूर्वांचल विश्वविद्यालय, नैक में मिला ए प्लस रैंक

  • 21 Dec 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों

20 दिसंबर, 2023 को जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय ने राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (नैक) ग्रेडिंग में ए प्लस ग्रेड प्राप्त कर देश के शीर्ष विश्वविद्यालय में शामिल हो गया है।

प्रमुख बिंदु

  • विदित हो कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने लंबी कवायद के बाद राष्ट्रीय मूल्यांकन प्रत्यायन परिषद (नैक) में ए प्लस ग्रेडिंग प्राप्त की है। विश्वविद्यालय में नैक की टीम ने तीन से पांच दिसंबर तक स्थलीय निरीक्षण किया था। इसके बाद परिणाम जारी किया गया है।
  • विश्वविद्यालय ने वर्ष 2016 में नैक में बी प्लस ग्रेड प्राप्त किया था, जो 2020 में समाप्त हुआ था। इसके बाद कोविड और अन्य कारणों से विश्वविद्यालय दो साल इसके लिए आवेदन नहीं कर सका।
  • वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में जारी हुए नैक मूल्यांकन की रिपोर्ट के बाद विश्वविद्यालय को देश, प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों में प्रतिभाग करने का अच्छा अवसर मिलेगा। विश्वविद्यालय अब पूर्वांचल में शिक्षा का केंद्र बनेगा। नए स्टार्टअप शुरू होंगे, कैंपस चयन के लिए मल्टीनेशनल कंपनियों को बुलाया जाएगा। 
  • कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि अब विदेश और देश के दूसरे राज्यों के विद्यार्थी भी पढ़ने के लिए आकर्षित होंगे। ए प्लस ग्रेड मिलने के बाद केंद्र सरकार खेल संसाधन और कौशल विकास एवं इंटरप्रेन्योरशिप के लिए करोड़ों रुपए देगी।
  • उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय अब राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की रैंकिंग के लिए आवेदन करेगा।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2