लखनऊ में होंगे राज्य ओपेन पैरा खेल | 26 Sep 2023
चर्चा में क्यों?
- 24 सितंबर, 2023 को उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स की गाज़ियाबाद में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि उत्तर प्रदेश पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन तीन दिसंबर को दिव्यांग दिवस पर राज्य ओपेन पैरा स्पोर्ट्स स्टेट चैंपियनशिप कराएगा।
प्रमुख बिंदु
- पैरा एशियन गेम्स में हिस्सा लेने वाली खिलाड़ियों की ‘सेंड ऑफ सेरेमनी’भी लखनऊ में होगी।
- फरवरी में राज्य पैरा स्पोर्ट्स का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा राज्य पैरा एथलेटिक्स या पावरलिफ्टिंग की चैंपियनशिप का आयोजन भी होगा।
- बैठक में लखनऊ में होने वाले कार्यक्रमों की आयोजन समिति का चेयरमैन लखनऊ की डॉ. सुधा वाजपेयी को बनाया गया है।
- वहीं यूपी पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी का चुनाव भी हुआ। इसमें गाज़ियाबाद के कविंदर चौधरी को एक बार फिर अध्यक्ष चुना गया है। लखनऊ पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन की सचिव डा. सुधा वाजपेयी को संयुक्त सचिव चुना गया है।