राजस्थान
राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022
- 06 Sep 2022
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
5 सितंबर, 2022 को राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह के दौरान अलग-अलग वर्गों में 98 शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिये राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार-2022 से सम्मानित किया।
प्रमुख बिंदु
- इसके साथ ही, शिक्षा मंत्री ने प्रदेश के 6 शिक्षा अधिकारियों को भी ज़िला रैंकिंग में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये सम्मानित किया।
- डॉ. कल्ला ने सम्मानित शिक्षकों के परिचय के लिये एक सम्मान पुस्तिका का विमोचन भी किया। साथ ही आर. केस एम. बी. के. ऐप को लॉन्च किया। यह ऐप कक्षा 3 से 8 तक के विद्यार्थियों के लिये अत्यंत उपयोगी साबित होगा।
- अतिरिक्त मुख्य सचिव, शिक्षा पवन कुमार गोयल ने शिक्षकों को प्रेरणा का स्रोत बताया और शिक्षा में संसाधनों का विवेकपूर्ण इस्तेमाल करने का सुझाव दिया। शिक्षा में कोरोना काल के दौरान लर्निंग लॉस की भरपाई करने के लिये राजस्थान सरकार के नवाचार राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम को विभाग की एक महत्त्वाकांक्षी योजना बताया।