नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

राज्यस्तरीय हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन

  • 16 Sep 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

14 सितंबर, 2023 को राजस्थान के भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की ओर से जयपुर के बिड़ला सभागार में राज्यस्तरीय हिन्दी दिवस समारोह का आयोजन किया गया।   

प्रमुख बिंदु 

  • इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने तीन लेखकों सहित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक परीक्षाओं में हिन्दी विषय में शत-प्रतिशत अंक लाने वाले 440 छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया गए।
  • हिन्दी  में उत्कृष्ट एवं मौलिक लेखन को बढ़ावा देने के लिये शुरू किये गए हिन्दी सेवा पुरस्कार से हिन्दी साहित्य विधा में डॉ. फतेह सिंह भाटी को उनकी कृति ‘उमा दे, विज्ञान विधा में राजश्री विनोद बोथले को उनकी कृति ‘नौ संचालन उपग्रह प्रणाली: एक परिचय’एवं डॉ. सत्यवीर सिंह व रामविलास को कृषि विधा में उनकी पुस्तक ‘आधुनिक तकनीकी द्वारा किसानों की आय वृद्धि’के लिये सम्मानित किया गया।  
  • हिन्दी सेवा पुरस्कार में प्रत्येक विधा में 50 हज़ार रुपए का चेक, प्रमाण-पत्र, अंगवस्त्र एवं पौधा भेंट किया गया।   
  • इस अवसर पर विभाग द्वारा प्रकाशित विभागीय पत्रिका ‘भाषा विमर्श’के हिन्दी विशेषांक का विमोचन शिक्षा मंत्री द्वारा किया गया। 

      

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow