नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 9 दिसंबर से शुरू:   अभी कॉल करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


राजस्थान

प्रदेश को मिले 100 नए फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल

  • 06 Oct 2023
  • 1 min read

चर्चा में क्यों?

5 अक्तूबर, 2023 को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में कानून-व्यवस्था संधारण हेतु पुलिस के आधुनिकीकरण की दिशा में निरंतर कार्य करने के क्रम में मुख्यमंत्री आवास से 100 फर्स्ट रिस्पॉन्स व्हीकल (एफआरवी) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रमुख बिंदु

  • ये वाहन विभिन्न ज़िलों के पुलिस बेड़े में शामिल किये जाएंगें।
  • इन सभी वाहनों को आधुनिक मोबाईल डाटा टर्मिनल (एमडीटी), कैमरा, एनवीआर, वायरलेस सेट, जीपीएस पब्लिक एड्रेस सिस्टम, फर्स्ट एड बॉक्स, स्ट्रेचर, हेलमेट एवं अन्य आपातकालीन उपकरणों से युक्त किया गया है।
  • उक्त वाहन कमांड कंट्रोल सेंटर्स में ईआरएस डायल 112 से जुड़े रहेंगे तथा इनकी वास्तविक लोकेशन को ट्रैक भी किया जा सकेगा।
  • आमजन द्वारा आपातकालीन स्थिति में डायल 112 पर की गई सभी कॉल्स नज़दीकी एफआरवी को भेजी जाएगी, जिससे उन्हें त्वरित सहायता मिलेगी और अपराधों की बेहतर रोकथाम भी सुनिश्चित हो सकेगी।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow