दक्षिण-पूर्वी रेलवे ने बांग्लादेश को भेजी सातवीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन | 16 Aug 2021
चर्चा में क्यों?
हाल ही में दक्षिण-पूर्व रेलवे ने दक्षिण-पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला से बांग्लादेश के बेनापोल के लिये 7वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन भेजी।
प्रमुख बिंदु
- यह ट्रेन राउरकेला से 10 कंटेनरों में 186 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) लेकर बांग्लादेश रवाना हुई।
- बांग्लादेश सरकार के अनुरोध पर कोविड प्रभावित रोगियों के इलाज के लिये तरल चिकित्सा ऑक्सीजन की खेप भेजी जा रही है। बांग्लादेश के बेनापोल के लिये पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन 24 जुलाई को टाटानगर से भेजी गयी थी।
- अब तक चक्रधरपुर मंडल के अंतर्गत टाटानगर और राउरकेला से सात ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें बांग्लादेश भेजी जा चुकी हैं। टाटानगर से 200 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (LMO) बांग्लादेश को भेजी जा चुकी हैं।
- गौरतलब है कि कोविड प्रभावित रोगियों के इलाज़ के लिये ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिये, दक्षिण-पूर्व रेलवे इस साल 23 अप्रैल से ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनें चला रहा है ताकि कोविड-19 से पीड़ित रोगियों के इलाज़ के लिये आवश्यक तरल ऑक्सीजन की त्वरित परिवहन और सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।