न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

उत्तर प्रदेश

तीन दिवसीय ‘श्री अन्न महोत्सव’ का लखनऊ में 27 अक्तूबर को होगा शुभारंभ

  • 18 Oct 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

17 अक्तूबर 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार कृषि कुंभ 2.0 के पूर्व 27 से 29 अक्तूबर तक लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय श्री अन्न महोत्सव व राज्यस्तरीय मिलेट्स कार्यशाला होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसका शुभारंभ करेंगे।

प्रमुख बिंदु

  • पहले दिन छह मंडल, दूसरे दिन पाँच मंडल व तीसरे दिन सात मंडल के किसान इसमें हिस्सा लेंगे। साथ ही इसमें कृषि विश्वविद्यालयों व दो कॉलेजों के शिक्षक-छात्र भी हिस्सा लेंगे।
    • 27 अक्तूबर को लखनऊ, कानपुर, अयोध्या, बस्ती, आज़मगढ़ व देवीपाटन मंडल
    • 28 अक्तूबर को सहारनपुर, मेरठ, अलीगढ़, आगरा व मुरादाबाद मंडल
    • 29 अक्तूबर को गोरखपुर, बरेली, वाराणसी, झाँसी, चित्रकूट, प्रयागराज व मिर्ज़ापुर मंडल
  • इस महोत्सव के ज़रिये राज्य सरकार प्रगतिशील किसानों को जहाँ सम्मानित करेगी, वहीं मिलेट्स उत्पादों के लिये अन्य किसानों को प्रेरित भी करेगी। साथ ही मिलेट्स फसलों के उत्पादन, उपभोग, विपणन, निर्यात आदि के बारे में भी जागरूक करेगी।
  • सम्मेलन में प्रत्येक मंडल के प्रत्येक जनपद से 50 प्रगतिशील किसान, कृषक उत्पादक संगठन के 10 प्रतिनिधि व 10 प्राविधिक सहायक हिस्सा लेंगे।
  • राज्यस्तरीय मिलेट्स कार्यशाला में 35 एफपीओ को सीड मनी के लिये प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। मुख्यमंत्री प्रत्येक एफपीओ को प्रति इकाई 4 लाख रुपए प्रदान करेंगे। साथ ही मिलेट्स आधारित प्रसंस्करण संयंत्र लगाने वाली सरकारी संस्थाओं को भी अनुदान राशि दी जाएगी। यहाँ श्री अन्न के उत्पादों के 40 स्टॉल भी लगेंगे। इसमें एफपीओ, प्रतिभागी व मिलेट्स पर काम करने वाली कंपनियों के स्टॉल लगेंगे। इसके ज़रिये लोग मिलेट्स उत्पादों के फायदों से अवगत होंगे।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2