न्यू ईयर सेल | 50% डिस्काउंट | 28 से 31 दिसंबर तक   अभी कॉल करें
ध्यान दें:




State PCS Current Affairs

हरियाणा

हरियाणा के नए DGP बने शत्रुजीत कपूर

  • 17 Aug 2023
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

16 अगस्त, 2023 को मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार शत्रुजीत कपूर हरियाणा के नए DGP बन गए हैं। उन्होंने पंचकूला के सेक्टर 6 स्थित पुलिस हेडक्वार्टर में पहुँचकर चार्ज संभाल। वे 2 साल तक इस पद पर बने रहेंगे।  

प्रमुख बिंदु 

  • उल्लेखनीय है कि शत्रुजीत कपूर 1990 बैच के IPS हैं। उन्होंने 15 अगस्त को रिटायर हुए पीके अग्रवाल की जगह ली है। 
  • शत्रुजीत कपूर के अलावा डीजीपी पद की दौड़ में आरसी मिश्रा और मोहम्मद अकील भी थे, लेकिन राज्य सरकार की पसंद से उन्हें यह पद मिल गया है।  
  • विदित है कि 10 अगस्त को UPSC द्वारा पैनल मीटिंग में डीजीपी के लिये 3 नामों पर मुहर लगा दी गई थी, जिनमें DGP के लिये शत्रुजीत कपूर, मोहम्मद अकील और आरसी मिश्रा के नाम पर मुहर लगाई गई थी।  
  • ज्ञातव्य है कि हरियाणा के DGP पैनल में रिटायर हुए पीके अग्रवाल के बाद सबसे वरिष्ठ 1989 बैच के IPS ऑफिसर मोहम्मद अकील हैं। इनके पास फिलहाल DG जेल का चार्ज है। वह 31 दिसंबर, 2025 को सेवानिवृत्त होंगे।  
  • आरसी मिश्रा दूसरे नंबर पर 1990 बैच के IPS ऑफिसर हैं। वर्तमान में उनके पास पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन की कमान है। वे जून 2024 में रिटायर होंगे।  
  • शत्रुजीत कपूर तीसरे नंबर पर वरिष्ठ 1990 बैच के IPS हैं, जो एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) के DG हैं। वह 31 अक्टूबर, 2026 को सेवानिवृत्त होंगे।

close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2