संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति | 28 Aug 2024
चर्चा में क्यों?
हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के 500 से अधिक संस्कृत विद्यालयों में पढ़ने वाले सभी छात्रों को छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है।
मुख्य बिंदु
- राज्य ने यह शर्त भी हटा दी कि उनकी पारिवारिक आय वार्षिक 50,000 रुपए से कम होनी चाहिये।
- इस नई योजना के तहत कक्षा 6 और 7 के बच्चों को 50 रुपए तथा कक्षा 8 के बच्चों को 75 रुपए प्रति माह छात्रवृत्ति दी जाएगी।
- कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को 100 रुपए प्रति माह तथा कक्षा 11 एवं 12 के विद्यार्थियों को 200 रुपए प्रतिमाह दिये जायेंगे।