प्रयागराज शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 29 जुलाई से शुरू
  संपर्क करें
ध्यान दें:

State PCS Current Affairs


हरियाणा

समर्थ वृद्ध सेवा आश्रम

  • 22 Jun 2024
  • 5 min read

चर्चा में क्यों?

समर्थ वृद्ध सेवा आश्रम योजना 2024 के तहत ज़िला प्रशासन गुरुग्राम में वृद्धाश्रम स्थापित करने की तैयारी कर रहा है।

मुख्य बिंदु:

  • यह पहल पहले सरकारी संचालित वृद्धाश्रम के उद्घाटन का प्रतीक है तथा गैर-सरकारी संगठनों (NGO), ट्रस्टों, सोसायटियों और निगमों से उनके कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) प्रयासों के तहत प्रस्तावों का स्वागत किया जा रहा है।
  • इस पहल का उद्देश्य उन बुज़ुर्गों को आरामदायक और सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है जिन्हें सहायता तथा देखभाल की आवश्यकता है।
  • वृद्धाश्रम अपने निवासियों की भलाई सुनिश्चित करने के लिये विभिन्न सुविधाएँ और सेवाएँ प्रदान करेगा, जैसे- पौष्टिक भोजन, चिकित्सा देखभाल, मनोरंजक गतिविधियाँ तथा सामाजिक संपर्क के अवसर।
  • योजना का लाभ प्राप्त करने के लिये व्यक्ति के पास परिवार पहचान-पत्र (PPP) होना चाहिये।
  • इस योजना में लाभार्थियों को दो समूहों में वर्गीकृत किया गया है: एक में वे लोग शामिल हैं जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम है, जबकि दूसरे में वे व्यक्ति शामिल हैं जिनकी वार्षिक आय 2 लाख रुपए से अधिक है, लेकिन वे परित्यक्त या देखभाल के अभाव का सामना कर रहे हैं।
    • पहली श्रेणी के अंतर्गत आने वालों को निःशुल्क आवास मिलेगा, जबकि 2 लाख रुपए से अधिक आय वालों को 'भुगतान करो और रहो' कार्यक्रम (Pay and Stay Program) में नामांकित किया जाएगा, जिसका शुल्क स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा निर्धारित किया जाएगा।

परिवार पहचान-पत्र (PPP) 

  • राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं, सेवाओं तथा लाभों के ‘पेपरलेस’ और ‘फेसलेस’ (Paperless and Faceless) वितरण के लिये हरियाणा सरकार के दृष्टिकोण को प्राप्त करने के लिये जुलाई 2019 में PPP योजना औपचारिक रूप से शुरू की गई थी।
    • इसके अंतर्गत प्रत्येक परिवार को एक इकाई माना जाता है और उसे 8 अंकों की विशिष्ट पहचान संख्या दी जाती है, जिसे परिवार आईडी (Family ID) कहा जाता है।
    • परिवार पहचान-पत्र को छात्रवृत्ति, सब्सिडी और पेंशन जैसी स्वतंत्र योजनाओं से भी जोड़ा गया है, ताकि स्थिरता तथा विश्वसनीयता सुनिश्चित की जा सके।
    • यह विभिन्न योजनाओं, सब्सिडी और पेंशन के लाभार्थियों का स्वचालित चयन भी सक्षम बनाता है।
  • परिवार पहचान-पत्र (PPP) का प्राथमिक उद्देश्य हरियाणा के सभी परिवारों का प्रामाणिक, सत्यापित और विश्वसनीय डेटा तैयार करना है।

समर्थ वृद्ध सेवा आश्रम योजना, 2024

  • यह योजना हरियाणा सरकार द्वारा वर्ष 2024 में शुरू की गई है।
  • इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य के निवासी वरिष्ठ नागरिकों को निम्नलिखित सुविधाएँ प्रदान करके उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करना है:
    • वरिष्ठ नागरिकों के लिये सुरक्षित और आरामदायक रहने की जगह उपलब्ध कराना तथा उनकी शारीरिक एवं भावनात्मक भलाई सुनिश्चित करना।
    • स्नान, सौंदर्य (ग्रूमिंग) और दवा प्रबंधन जैसी दैनिक गतिविधियों में सहायता करके स्वतंत्रता तथा स्वायत्तता की भावना को बढ़ावा देना।
    • दीर्घकालिक बीमारियों या दिव्यांगताओं से ग्रस्त लोगों को चिकित्सा देखभाल और नर्सिंग सहायता प्रदान करना।
    • सामाजिक अलगाव को रोकने और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के लिये मनोरंजक गतिविधियाँ, सामाजिक कार्यक्रम तथा संगति प्रदान करना।
    • वरिष्ठ नागरिकों को नए कौशल सीखने में सहायता करना और उनके कार्यक्षेत्र में सफलता की ओर उनका मार्गदर्शन करना, उनमें आत्मविश्वास तथा आत्मनिर्भरता की भावना उत्पन्न करना।
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2
× Snow