उत्तर प्रदेश में बेसहारा गोवंश के लिये सफारी निर्माण | 01 Apr 2022
चर्चा में क्यों?
हाल ही में उत्तर प्रदेश के पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव ने बेसहारा गोवंश को सहारा देने के लिये प्रदेश भर में गोसफारी बनाने का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है।
प्रमुख बिंदु
- इसके तहत प्रदेश भर के वन क्षेत्र की ज़मीन पर बाड़ बनाकर शेडयुक्त आश्रय निर्माण किया जाएगा, जहाँ गोवंश के लिये चारा एवं पानी की भी व्यवस्था होगी।
- गोवंश संरक्षण के लिये गोसफारी निर्माण पर सहमति 14 मार्च को पशुधन विभाग के प्रमुख सचिव सुधीर गर्ग द्वारा आयोजित बैठक में बनीं थी, जिसमें प्रदेश भर के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, वेटनरी यूनिवर्सिटी के डीन, गोशाला संचालक एवं एनजीओ पदाधिकारी शामिल हुए थे।
- उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में गोवंश के संरक्षण हेतु गोशाला निर्माण के लिये उत्तर प्रदेश गोशाला योजना’ का संचालन किया जा रहा है, जिसके तहत सरकार द्वारा गोशाला खोलने पर अनुदान प्रदान किया जाता है, जो कि प्रति गाय 30 रुपए है।