नोएडा शाखा पर IAS GS फाउंडेशन का नया बैच 16 जनवरी से शुरू :   अभी कॉल करें
ध्यान दें:



State PCS Current Affairs

मध्य प्रदेश

राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में एस. एल. आर. दुबे ने जीता गोल्ड मेडल

  • 12 Dec 2022
  • 2 min read

चर्चा में क्यों?

11 दिसंबर, 2022 को स्टेट मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन मध्य प्रदेश द्वारा सीआईएसएफ ग्राउंड भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय चैंपियनशिप में वित्त विभाग में पदस्थ एस.एल.आर. दुबे ने लॉन्ग जंप में गोल्ड मेडल जीता है।

प्रमुख बिंदु  

  • गौरतलब है कि एस.एल.आर. दुबे ने गत माह उज्जैन में हुई राज्य स्तरीय गेम्स प्रतियोगिता में लॉन टेनिस एवं 100 मीटर दौड़ में गोल्ड तथा लॉन्ग जंप में सिल्वर मेडल जीता था।
  • अखिल भारतीय राष्ट्रीय लॉन टेनिस मध्य प्रदेश की टीम में भी दुबे का चयन हुआ है। इस टीम में ओपन केटेगरी से 4 एवं 45 प्लस केटेगरी से 3 खिलाड़ी का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये चयन किया जाता है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता 12 से 17  दिसंबर तक हरियाणा के पंचकुला में होने जा रही है।
  • दुबे बहुमुखी प्रतिभा के धनी भी हैं। वे अपनी स्मरण शक्ति के आधार पर बिना देखे सबसे तेज सुंदरकांड पढ़ने का वर्ष 2018 में रिकॉर्ड बना चुके हैं। हनुमान चालीसा डेढ़ मिनट और शिव तांडव 2 मिनट में कह देते है। उनके लिये नंबर्स के स्क्वायर एवं रूट बताना सामान्य बात है।  
close
एसएमएस अलर्ट
Share Page
images-2
images-2