वायु प्रदूषण से निपटान हेतु 10,000 करोड़ रुपए की परियोजना | 04 Jun 2024

चर्चा में क्यों

हरियाणा के मुख्य सचिव ने कहा कि राज्य सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिये जल्द ही विश्व बैंक द्वारा वित्तपोषित 10,000 करोड़ रुपए की परियोजना शुरू करेगी

  • मुख्य बिंदु:
  • परियोजना विभिन्न चरणों में क्रियान्वित की जाएगी। प्रारंभिक चरण राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) में आने वाले ज़िलों पर केंद्रित है, जिसे बाद में पूरे राज्य में लागू किया जाएगा। हरियाणा के वायु गुणवत्ता निगरानी अवसंरचना में सुधार परियोजना का हिस्सा है, जिसमें अत्याधुनिक प्रयोगशाला की स्थापना और मौजूदा प्रयोगशालाओं का आधुनिकीकरण शामिल है।
    • परियोजना के कार्यान्वयन की देखरेख के लिये एक समर्पित कार्यक्रम प्रबंधन इकाई की स्थापना की जाएगी।
  • इसमें वायु गुणवत्ता प्रबंधन में लगे हितधारकों के लिये प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं
  • परियोजना का लक्ष्य परिवहन, उद्योग, निर्माण, सड़क की धूल, बायोमास दहन और घरेलू प्रदूषण है।
    • इसका उद्देश्य स्वच्छ वाहनों को बढ़ावा देना, इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने को प्रोत्साहित करना तथा पुराने, प्रदूषणकारी वाहनों को चरणबद्ध तरीके से समाप्त करना है।

विश्व बैंक

  • परिचय:
    • इसे वर्ष 1944 में IMF के साथ मिलकर पुनर्निर्माण और विकास के लिये अंतर्राष्ट्रीय बैंक (IBRD) के रूप में स्थापित किया गया था। बाद में IBRD विश्व बैंक बन गया।
    • विश्व बैंक समूह पाँच संस्थानों की एक अनूठी वैश्विक साझेदारी है जो विकासशील देशों में गरीबी को कम करने और साझा समृद्धि का निर्माण करने वाले स्थायी समाधानों के लिये कार्य कर रहा है।
    • विश्व बैंक संयुक्त राष्ट्र की विशिष्ट एजेंसियों में से एक है।
  • सदस्य:
    • 189 देश इसके सदस्य हैं।
    • भारत भी इसका सदस्य है।