उत्तराखंड
दृष्टिपत्र 25, संकल्प 2022 की समीक्षा
- 03 May 2023
- 2 min read
चर्चा में क्यों?
उत्तराखंड के मुख्य सचिव डॉ. एस. एस. संधु की अध्यक्षता में सचिवालय में सरकार के ‘‘दृष्टिपत्र 25, संकल्प 2022’’ की समीक्षा की गई।
प्रमुख बिंदु
- समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने जनरल बिपिन सिंह रावत पूर्व सैनिक क्रेडिट गारंटी योजना के तहत प्रदेश के पूर्व सैनिक इस योजना का लाभ अधिक से अधिक उठा पाएँ, इसके लिये प्रदेश का डाटा एकत्रित किये जाने के निर्देश दिये। साथ ही इस परियोजना का प्रतिदिन मॉनिटरिंग किये जाने के भी निर्देश दिये।
- उन्होंने मानसखंड सर्किट तक पहुंच आसान बनाने के लिये टनकपुर, रामनगर और हल्द्वानी से मानसखंड सर्किट के लिये सड़कों के विकास पर फोकस किये जाने के निर्देश दिये।
- महिला स्वयं सहायता समूहों को मजबूती प्रदान करने के लिये उनके द्वारा बनाए उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध कराया जाए। मार्केटिंग के लिये ऑनलाइन प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जाए। साथ ही राज्य में जन औषधि केंद्रों की संख्या अधिक से अधिक बढ़ाए जाने के निर्देश दिये।
- प्रदेशभर में ईको टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिये अधिक से अधिक ईको टूरिज्म स्थल चिह्नित कर विकसित किये जाने के निर्देश दिये और ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में अफोर्डेबल रेंटल हाउसिंग कॉम्प्लेक्स विकसित किये जाने की दिशा में अधिक से अधिक प्रस्ताव लाने के निर्देश दिये।
- मुख्य सचिव ने उत्कृष्ट विद्यालय बनाए जाने में तेजी लाते हुए योजना को शीघ्र धरातल पर उतारे जाने के निर्देश दिये एवं उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा के अंतर्गत कॉलेजों के सुदृढ़ीकरण के साथ ही हॉस्टल उपलब्ध कराए जाने पर फोकस किये जाने के निर्देश दिये।